दोस्तों, अगर आप सर्च करके आये हैं बीएमसी क्या है, BMC full form in Hindi क्या होता है, तो आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं इस पोस्ट में हम आपको BMC से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे.

हर शहर में साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए किसी ना किसी कारपोरेशन की जरुरत पड़ती है. वैसे तो अपने शहर और देश की देख-रेख, साफ़ सफाई का ध्यान रखना हर नागरिक का कर्त्तव्य होता है. लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं समझते. हम साफ़ सफाई को लेकर ज्यादा जोर क्यों दे रहें है चलिए जानते हैं.

BMC Full Form in Hindi | बीएमसी का मतलब क्या होता है?

BMC Full form in Hindi

BMC Full form in English – Brihanmumbai Municipal Corporation

BMC Full form in Hindi – बृहन्मुंबई नगर निगम

बीएमसी का फुल फॉर्म Brihanmumbai Municipal Corporation होता है जिसे हिंदी में बृहन्मुंबई नगर निगम कहते हैं. BMC को MCGM (Municipal Corporation of Greater Mumbai) भी कहा जाता है, पहले इसका नाम BMC यानी Bombay Municipal Corporation हुआ करता था.

बीएमसी भारत देश का सबसे अमीर नगर निगम है. जो की शहर और कुछ उपनगरो के नागरिक प्रशासन और बुनियादी ढांचों के लिए जिम्मेदार है.

BMC क्या है?

BMC एक सरकारी कंपनी है, जो IAS officer के निर्देशानुसार नगर के लिए कार्य करती है. बीएमसी को 1888 में स्थापित किया गया था.

2017 तक, BMC में कुल 227 सदस्य शामिल थे. बीएमसी के चुनाव में कई पार्टी हिस्सा लेती हैं. मतदान में जिसको सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वही Brihanmumbai Municipal Corporation का Head बन जाता है वो भी पुरे पांच साल के लिए. 

BMC कंपनी मुंबई के स्वच्छता कार्यों की देखरेख करती है. सरकार की तरफ से सभी राज्यों के लिए एक fixed बजट दिया जाता है. बीएमसी को एशिया के सबसे ज्यादा अमीर नगर निगमों में से एक माना जाता है.

BMC के कार्य?

अभी तक हमने बीएमसी फुल फॉर्म और इसके बारे में जाना. अब बात करते हैं आखिर BMC के कार्य क्या होते हैं. बीएमसी एक municipal corporation है जो की शेहरो की साफ सफाई की देखरेख का काम संभालती है. इसके अलावा भी इसके अनेक कार्य होते हैं.

  • बीएमसी द्वारा शहर की साफी सफाई का ध्यान रखा जाता है. जिससे गंदगी ना फैले शहर सुन्दर और साफ़ दिखे.
  • BMC का कार्य शहर में नयी सड़के बनवाना और पुरानी टूटी सड़को की मरम्मत करवाना होता है.
  • बिजली के management को संभालना भी बीएमसी के कार्य में आता है.
  • नए पुल और फ्लाईओवर बनाना, पुरानो की देखभाल करके उसे सुरक्षित रखना भी बीएमसी का काम होता है.
  • सरकारी जमीनों पर illegal तरीके से किये गए कब्जों को हटाने का काम भी BMC के कार्य में शामिल है.
  • शहर में पानी की supply को अच्छा रखना जिससे पानी साफ़ और पीने लायक आये ये भी BMC के कार्य के अंतगर्त आता है.
  • Street लाइट्स का कार्य जिसमे नयी लाइट्स लगवाना पुरानी को maintain रखना भी बीएमसी का काम है.
  • अस्पतालों की व्यवस्था की देखभाल करना BMC का काम है.
  • सीवर से जुड़ी समस्या को सुलझाना भी BMC का कार्य है.

ऊपर बताये गए कार्यो के अलावा भी BMC के बहुत से कार्य है. जिनकी देखरेख का पूरा जिम्मा BMC का होता है.

BMC की अन्य फुल फॉर्म

BMC full form in Medical in HindiBone Marrow Cells
BMC full form in Engineering/Civil EngineeringBuilding Maintenance and Construction
BMC full form Machine/DairyBulk Milk Cooler
BMC full form in BusinessBusiness Model Canvas
BMC full form in ComputerBaseboard Management Controller

BMC से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

बीएमसी का मतलब क्या होता है?

बीएमसी का मतलब Brihanmumbai Municipal Corporation होता है, हिंदी में इसे बृहन्मुंबई नगर निगम कहते हैं.

बीएमसी को कौन नियंत्रित करता है?

बीएमसी को एक आईएएस ऑफिसर नियंत्रित करता है.

निष्कर्ष – BMC Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको BMC ka full form, BMC full form in Hindi & English, BMC full form in Education, Full form of BMC Mumbai क्या है और बीएमसी के कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी और बीएमसी के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा.

फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे, बाकी अगर आपको पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.

अन्य पढ़ें:-