अगर आप जॉब करने के बारे में सोच रहें है तो आपने CV शब्द सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं CV full form in Hindi क्या है, सीवी कैसे लिखते हैं, CV full format कैसा होना चाहिये. आज की पोस्ट में हम आपको सीवी से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देंगे जो की आपके लिए काफी मददगार साबित होगी.
इंटरव्यू पर जाने के लिए आपको CV की जरुरत पड़ती है जिससे इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को आपके बारे में जानकारी प्राप्त होती है, और वह उस हिसाब से आपसे बातचीत शुरू कर पता है. सीवी आपका बायोडाटा होता है. जिसमे आपकी व्यक्तिगत से लेकर पेशेवर जानकारी का पूरा विवरण होता है. चलिए आगे डिटेल में Full form of CV, CV full form for Job के बारे में जानते हैं.
CV Full Form in Hindi (सीवी का फुल फॉर्म क्या है?)

CV Full form in English – Curriculum Vitae
CV full form in Hindi – करिकुलम विटे
CV का फुल फॉर्म “Curriculum Vitae” होता है, हिंदी भाषा में सीवी को बायोडाटा या फिर व्यक्ति वृत्त भी कहते हैं. सीवी का फॉर्मेट बहुत ही सरल होना चाहये. सीवी में आपको अपने बारे में जानकारी देनी होती है जैसे की आपका उद्देश्य, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, आदतें, कौशल, पर्सनल डिटेल्स इत्यादि.
सीवी का क्या मतलब होता है? (CV Meaning in Hindi)
सीवी का मतलब आपका बायोडाटा होता है. जो की 2 से 3 पृष्ठ का होता है. जिसमे आपके बारे में पूरा विवरण लिखा होता है कैरियर का उद्देश्य, आपने कहाँ तक पढाई की है, किस कंपनी में कितने साल काम किया है या फिर फ्रेशर हैं, पढाई के अलावा कोई कोर्स किया है या नहीं, आपकी पसंद-नापसंद, पर्सनल डिटेल्स इत्यादि. CV का मकसद इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को आपके बारे में जानने के लिए होता है.
जैसा की हमने बताया आपका सीवी बहुत ही सरल फॉर्मेट में होना चाहिये. क्योंकि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति के पास इतना समय नहीं होता की वह आपका सीवी ही पढ़ता रहे. आपकी तरह वहां बहुत से लोग इंटरव्यू के लिए आते हैं. उन्हें सबको टाइम देना होता है. इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति यानी के HR को आपकी पसंद-नापसंद से कोई मतलब नहीं होता उसे बस आपके कौशल से मतलब होता है.
सीवी द्वारा कंपनी को कर्मचारी का चुनाव करने में काफी मदद मिलती है, CV से पता लग जाता है इंटरव्यू के लिए आये लोग कैसे है. बहुत सी कंपनिया इंटरव्यू के बाद भी कुछ समय तक सीवी को संग्रहित करके रखती है. जिससे भविष्य में जरुरत पड़ने पर वह उसके द्वारा रिजेक्ट किये लोगो को इंटरव्यू के लिए फिर से बुला सकें.
इंटरव्यू में सफलता के उपाय
कंपनी आपसे ज्यादा आपकी स्किल्स में इंटरेस्ट रखती है आपको क्या आता है आप कम्पनी को आगे बढ़ने में कैसे मदद कर सकते हैं. आपके communication skills कैसे हैं. सिचुएशन को कैसे हैंडल करते हैं. पेशेंस लेवल कितना है. इंटरव्यू में यही सारी चीज़े टेस्ट की जाती हैं. इसलिए इन चीजों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए. नीचे हमने इंटरव्यू में सफल होने के लिए कुछ जरुरी बाते बतायी हैं.
- सबसे पहले आपका धैर्य चेक किया जाता है. जिसके लिए इंटरव्यू पर आपको समय से पहले बुलाया जाता है. और देखा जाता है आप कितने समय तक इंतज़ार कर सकते हैं आपमें कितना धैर्य है, इसलिए धैर्य जरुर रखें.
- आपके communication skills कैसे है, कैसे आप अपनी बात दुसरो के सामने रखते हैं.
- आपसे जानबूझ कर ऐसे सवाल किये जाते हैं जिससे आप असमंजस में पड़ जायें. उससे देखा जाता है आप परिस्थिति को कैसे सँभालते हैं.
- आपका कौशल देखा जाता है. जिससे आपको काम करने में आसानी हो और उन्हें ज्यादा समय आप पर ना लगाना पड़े.
- आपको उन्हें यह दिखाना है आप कंपनी के लिए कैसे फायदेमंद हो सकते हैं. क्योंकि हर कंपनी ऐसे कर्मचारी चाहती है जो उस कंपनी के विकास में मदद कर सकें.
ये कुछ बुनियादी और सबसे ज्यादा जरुरी चीज़े हैं जिन्हें आपको इंटरव्यू में सफल होने के लिए जानना जरुरी है. अब जान लेते हैं आपका CV full format कैसा होना चाहिये. क्योंकि कहते हैना “फर्स्ट इम्प्रैशन इस लास्ट इम्प्रैशन”. तो इंटरव्यू देने से पहले आपका CV आकर्षित और सरल होना जरुरी हैं.
सीवी कैसे लिखते हैं? CV full format कैसा होना चाहिए, Resume Format
सीवी को रिज्यूमे (Resume) भी कहा जाता है. दोनों का मतलब एक ही है थोड़े बहुत बदलाव होते हैं लेकिन लगभग दोनों एक ही होते हैं. इसलिए हम आपको एक सीवी फॉर्मेट बता रहें है जिसके हिसाब से आप अपना CV तैयार कर सकते हैं.
- आपके बारे में कुछ विवरण
आपको सीवी की शुरुआत में सबसे पहले अपने बारे में कुछ शोर्ट में जानकारी देनी है, जैसे की आपका पूरा नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल और घर का पता.
- कैरियर ऑब्जेक्टिव
इस वाले सेक्शन में आपको अपने कैरियर ऑब्जेक्टिव बताने हैं. आपका कंपनी से क्या उद्देश्य है आपके करियर गोल्स क्या हैं. जिससे कंपनी को पता लग सके आप उनके लिए किस तरह से बेस्ट हैं.
- शैक्षिक योग्यता
इस सेक्शन में आपको आपनी पढाई के बारे में सभी जानकारी देनी है. कब आपने 10th, 12th पास की कॉलेज कहाँ से किया है, किस सब्जेक्ट में किया है इत्यादि.
- कार्य अनुभव
यहाँ पर आपको अपनी पिछली कंपनी के बारे में बताना है, अब तक आपने कितनी कंपनी के साथ काम किया है उनके नाम, कितने साल किया है किस पोजीशन पर किया है, अगर आप नये हैं तो आप फ्रेशेर लिख सकते हैं इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.
- अन्य कौशल
अगर आपके पास कोई अन्य कौशल है जैसे की अगर आपको basic कंप्यूटर या फिर Ms. Office, फोटोशोप इस तरह का कुछ भी आता है या आपने कोई कोर्स किया है तो आप यहाँ उसके बारे में बता सकते हैं.
- आदतें
इस वाले सेक्शन में आपको अपनी अच्छी आदतों के बारे में लिखना है जैसी की रीडिंग, कुकिंग, सिंगिंग इत्यादि.
- व्यक्तिगत प्रोफाइल
यहाँ आपको अपने व्यक्तिगत प्रोफाइल के बारे में डिटेल में वर्णन करना है. जैसे की आपका नाम, माता – पिता का नाम, भाई-बहन (Siblings) कितने है, पिता क्या काम करते हैं, जन्म तिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, भाषा और राष्ट्रीयता.
रिज्यूम और सीवी में क्या अंतर होता है?
“रिज्यूम” और “सीवी” दोनों ही दस्तावेज होते हैं जो एक व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यताओं, कौशल और अनुभव को संक्षिप्त रूप में दर्शाते हैं, लेकिन इन दोनों दस्तावेजों में कुछ अंतर होते हैं।
रिज्यूम एक अंग्रेजी शब्द है जो एक पृष्ठ की एक जानकारी भरी सारांश होती है। रिज्यूम में आमतौर पर व्यक्ति के संपर्क विवरण, शैक्षणिक योग्यताएं, कौशल और अनुभव आदि दिए जाते हैं। रिज्यूम संक्षिप्त होता है और आमतौर पर नौकरी की तलाश में उपयोग किया जाता है।
वहीं, सीवी एक लगभग अनुक्रमिक विवरण होता है, जो एक व्यक्ति के शैक्षणिक योग्यताएं, कौशल और अनुभव को अधिक विस्तृत रूप से दर्शाता है। सीवी में व्यक्ति के शैक्षणिक योग्यताएं, कौशल, कार्य अनुभव, शोध कार्य, लेखन आदि सभी जानकारी को अनुक्रमित रूप से दिखाया जाता है।
सीवी के अन्य फुल फॉर्म
CV full form in Resume | Curriculum vitae |
CV full form in Job | Curriculum vitae |
CV full form in Engineering | Curriculum vitae |
CV full form in Medical | Curriculum vitae |
सीवी से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
CV का मतलब क्या होता है?
CV का अर्थ होता है “Curriculum Vitae”. यह एक दस्तावेज होता है जिसमें एक व्यक्ति के शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, कौशल, और अन्य विवरण होते हैं। एक व्यक्ति अपना CV तैयार करते समय इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यताओं, कौशल, कार्य अनुभव आदि का संक्षिप्त रूप में उल्लेख करता है, जिससे वह नौकरी आवेदन या किसी भी विवरण के लिए आवश्यक होने वाले दस्तावेजों के साथ अपनी योग्यता और कौशल का प्रमाण दे सकता है।
CV का उपयोग कब किया जाना चाहिए?
सीवी या रिज्यूम का उपयोग आपकी शैक्षणिक योग्यताओं, कौशल और अनुभव को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। यदि आप नौकरी ढूंढ रहे हैं, एक नई नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं, या शिक्षा या प्रशिक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको अपना सीवी या रिज्यूम तैयार करना चाहिए।
निष्कर्ष – CV Ka Full Form
उम्मीद करते हैं आपको अच्छे से समझ आ गया होगा CV full form in Hindi क्या है, CV ka matlab kya hota hai hindi mein, CV ka full form kya hota hai, Curriculum vitae meaning in Hindi क्या है, सीवी कैसे लिखते हैं, CV full format कैसा होना चाहिए.
पोस्ट से अगर हेल्प मिली तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. जिससे उन्हें भी सीवी के बारे में जानकारी मिल सके और वह भी अपनी पहली जॉब के लिए अपना सीवी फॉर्मेट तैयार कर सकें.
अन्य पढ़ें
- UPI फुल फॉर्म क्या होता है
- CIF फुल फॉर्म क्या है
- BPM फुल फॉर्म क्या है
- DLC Full Form in Hindi
- Book Full form in Hindi
- TC फुल फॉर्म क्या है
- School Full form क्या है
- SSLC full form in Hindi
- INR Full form in Hindi
- LPG फुल फॉर्म क्या है
- NOC का फुल फॉर्म क्या है
- APL full form in Hindi
- SIM का फुल फॉर्म क्या है
- C/O का फुल फॉर्म क्या होता है
- ADM ka full form in Hindi
- BFF full form in Hindi
- HR Full form in Hindi
- EC full form in Hindi
- IMD फुल फॉर्म क्या है
- DJ Full form in Hindi
- MDH full form in Hindi
- USA का फुल फॉर्म क्या है
- CVV फुल फॉर्म क्या है
- BDC full form in Hindi