आप Debit/Credit कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा CVV क्या होता है, CVV full form in Hindi, Full form of CVV in ATM card क्या है. अगर नहीं पता या फिर आपने अभी नया कार्ड बनवाया है तो ये पोस्ट ख़ास आपके लिये ही है.

CVV का इस्तेमाल ऑनलाइन शोपिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट इस तरह की  transaction के लिए किया जाता है. जब आप डिटेल्स भर कर अंत में पेमेंट करते हैं उस समय आपसे CVV माँगा जाता है. बिना CVV code के ट्रांजैक्शन को पूरा नहीं किया जा सकता. इसलिए आपके पास CVV कोड होना बहुत जरुरी है.

पेमेंट आप चाहे डेबिट कार्ड से करें या फिर क्रेडिट कार्ड से दोनों में CVV की जरुरत पड़ती है. यहाँ हम आपको CVV ka full form, CVV full form in Hindi, CVV क्या होता है, What is CVV number, CVV full form in Banking इस बारे में पूरी जानकारी देंगे पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

CVV Full Form in Hindi (सीवीवी का मतलब क्या होता है)?

CVV full form in Hindi

CVV Full form in English – Card Verification Value 

CVV Full form in Hindi –  कार्ड जाँचका मूल्य

CVV का फुल फॉर्म “Card Verification Value” होता है. जिसे हिंदी भाषा में कार्ड जाँचका मूल्य या फिर कार्ड सत्यापन कोड भी कहते हैं. ये एक तरह का सिक्यूरिटी कोड होता है जिसे धोका धडी से बचने के लिए बनाया गया है. इसकी जरूरत ऑनलाइन पेमेंट करते समय पड़ती है.

CVV Number क्या होता है?

CVV नंबर एक तरह का सिक्यूरिटी कोड होता है. जिसका उपयोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय किया जाता है. CVV को CSC भी कहा जाता है जिसकी फुल फॉर्म कार्ड सिक्यूरिटी कोड (Card Security Code) है. ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इस कोड को बनाया गया है.

ऑनलाइन पेमेंट करते टाइम CVV कोड की जरूरत पड़ती है. बिना सीवीवी कोड के आप ट्रांजैक्शन को पूरा नहीं कर सकते हैं. कार्ड से पेमेंट आपके द्वारा की जा रही है या नहीं ये सत्यापित करने के लिए CVV नंबर को तैयार किया गया है. जो की पर्सनल आईडेंटिफिकेशन कोड होता है जिसके द्वारा डेबिट /क्रेडिट कार्ड से जुड़े खाते को वेरीफाई करके पेमेंट को पूरा किया जाता है.

अगर आपकी कार्ड डिटेल्स किसी व्यक्ति के पास हैं लेकिन उसके पास CVV number नहीं है, तो वह उसके द्वारा की जा रही transactions को पूरा नहीं कर पायेगा. इस तरह CVV या फिर CSC द्वारा आपके कार्ड को सुरक्षित किया जाता है.

CVV की जरूरत क्यों और कब पड़ती है? 

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया CVV कोड की जरुरत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को सिक्योर तरीके से पूरा करने के लिए पड़ती है. CVV code के द्वारा पता लगाया जाता है, कार्ड जिसका है वह इसका इस्तेमाल कर रहा है या फिर कोई ऐसा व्यक्ति है जो धोके से कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है.

कार्ड चोरी हो जाने पर वह व्यक्ति जिसके पास आपका कार्ड है, CVV का इस्तेमाल करके आपके कार्ड से ऑनलाइन शौपिंग या फिर किसी भी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड कर सकता है. या फिर ATM से पूरा cash भी निकाल सकता है. 

आपको अपना Debit/Credit कार्ड बहुत ही सम्भाल कर रखना चाहिये. किसी अनजान व्यक्ति या फिर कंपनी द्वारा आ रही फ्रॉड कॉल्स को अपना OTP, CVV number या फिर कार्ड डिटेल्स नहीं देनी चाहिए.

CVV और CVC दोनों में क्या अंतर है?

दोनों में किसी तरह का अंतर नहीं है दोनों का काम एक ही है. बस कुछ कार्ड में CVC और कुछ में CVV का इस्तेमाल किया जाता है. जिनके बारे में हमने नीचे बताया है:- 

  • CVC – Card Validation Code का इस्तेमाल Mastercard में होता है.
  • CVV – Card Verification Value का इस्तेमाल Visa card में होता है.

CVV Code कैसे पता करें, ये कहाँ होता है?

American Express कार्ड में CVV code 4 अंको का होता है, जो की कार्ड की आगे की साइड यानी जहाँ कार्ड नंबर होता है वहां छपा होता है. जबके Mastercard और Visa कार्ड में CVV कोड 3 अंको का होता है. जो कार्ड की backside यानी कार्ड के पीछे की तरफ होता है.

आगे की तरफ सीवीवी कोड कार्ड नंबर के पास दिखाई देगा. दुसरे कार्ड में यह पीछे चुम्बकीय पट्टी (Magnetic chip) के ठीक नीचे प्रिंट होता है. CVV कोड एक सिक्यूरिटी कोड है जो की आपको ऑनलाइन फ्रॉड से सुरक्षित रखता है.

CVV कोड को किसने बनाया?

CVV code को CSC कोड भी कहा जाता है. जिसका आविष्कार सन 1995, UK में Michael Stone द्वारा किया गया था. यह कोड सबसे पहले 11 अंकों का होता था, लेकिन बाद में इसे तीन अंको का बना दिया गया.

अन्य भाषा में सीवीवी के फुल फॉर्म
CVV full form in Marathiकार्ड पडताळणी मूल्य
CVV full form in Tamilஅட்டை சரிபார்ப்பு மதிப்பு
CVV full form in Teluguకార్డ్ ధృవీకరణ విలువ
CVV full form in Kannadaಕಾರ್ಡ್ ಪರಿಶೀಲನೆ ಮೌಲ್ಯ
CVV full form in Bengaliকার্ড যাচাই মূল্য
CVV से जुड़े सवाल (FAQ)
डेबिट कार्ड में CVV कहां होता है?

डेबिट कार्ड के पीछे छपा 3 अंको का कोड ही CVV नंबर होता है.

सीवीवी कोड कितने अंक का होता है?

अमेरिकन एक्सप्रेस में सीवीवी कोड 4 अंक और मास्टर कार्ड, वीसा कार्ड में यह 3 अंको का होता है. 

एटीएम कार्ड में सीवीवी नंबर कौन से होते हैं?

एटीएम कार्ड में सीवीवी नंबर पीछे की तरफ 3 अंको का होता है. जो की मैग्नेटिक चिप के नीचे छपा हुआ होता है.

Credit Card (क्रेडिट कार्ड) मे CVV कितने डिजिट होते है?

क्रेडिट कार्ड में CVV नंबर आमतौर पर 3 अंको का होता है, जो की कार्ड के पिछले हिस्से में छपा होता है.

निष्कर्ष – CVV Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको CVV full form in Hindi, CVV full form in Debit/Credit card, CVV full form in Banking, CVV ka full form Hindi me क्या है, सीवीवी नंबर कितने अंक का होता है इसकी सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और सीवीवी के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-