आज के इस पोस्ट में हम आपको डीसीईयू फुल फॉर्म इन हिंदी (DCEU Full Form In Hindi) की जानकारी प्रदान करने वाले है, इसके साथ ही आप जानेंगे कि डीसीईयू क्या है और क्यों इतना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।
जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में लोग फिल्में देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं और यह फिल्में जिस बोर्ड या कंपनी के अंतर्गत बनती है वह भी काफी ज्यादा चलन में होता है। आज हम आपको फिल्मों से संबंधित डीसीईयू (DCEU) की जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
क्या आप जानते हैं कि DCEU क्या है? और DCEU का फुल फॉर्म क्या होता है?
यदि नहीं तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको इसकी सारी जानकारी मिलने वाली है। क्योंकि ये काफी ज्यादा पॉपुलर है और लोगों द्वारा ज्यादातर इस डीसीईयू (DCEU) के बारे में पूछा जाता है इसलिये आपको भी इसके बारे मे जानना चाहिए और यदि आप भी यह जानने के लिए हमारी साइट पर आए हैं कि डीसीईयू फुल फॉर्म इन हिंदी (DCEU Full Form In Hindi) क्या है? तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंच चुके हैं।
वैसे तो डीसीईयू के बहुत सारे फुल फॉर्म आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे लेकिन यहां हम जिस डीसीईयू की बात कर रहे हैं वह चलचित्र अर्थात फिल्मों से संबंधित है और काफी ज्यादा प्रचलित भी है।
तो आइए आज का यह पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जानते हैं कि डीसीईयू फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है।
DCEU Full Form in Hindi (डीसीईयू का फुल फॉर्म क्या है?)
DCEU काफी ज्यादा चलन में है इसलिए आपको यह जरूर जाना चाहिए कि डीसीईयू का फुल फॉर्म क्या होता है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि डीसीईयू का फुल फॉर्म डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स (DC Extended Universe) है।
बहुत से लोग यह भी जानना चाहते हैं कि डीसीईयू फुल फॉर्म इन हिंदी (DCEU Full Form in Hindi) क्या है। यदि आप भी इनमें से एक है तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि डीसीईयू का हिंदी फुल फॉर्म डीसी विस्तारित ब्रह्मांड होता है।
यदि आपको इंग्लिश मूवी देखना पसंद है तो आप इसके बारे में जरूर जानते होंगे हालांकि इसकी विस्तृत जानकारी हमने आने वाले सेक्शन में दी है इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
यहाँ पर डीसी को डिटेक्टिव कॉमिक्स से लिया गया है और बाद में यूनिवर्स इसका हिस्सा बन गया, इसलिए इसे डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स कहा जाता है। अब इसका फुल फॉर्म तो आप समझ गए होंगे तो आइए अब इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करते हैं और इस जानकारी में आगे बढ़ते हैं जहां आप जानेंगे कि डीसीईयू क्या है।
DCEU क्या है?
DCEU का पूरा नाम डीसी एक्सटेंडेड यूनिवर्स है जिसे डीसी विस्तारित ब्रह्मांड कहा जाता है। सीधे शब्दों में यदि इसे परिभाषित किया जाए तो यह लाइव एक्शन मूवी की एक श्रृंखला है जिसके अंतर्गत कई सारी मूवी प्रकाशित की गई हैं। यहां पर डीसी डिटेक्टिव कॉमिक्स के अर्थ में जाना जाता है हालांकि बाद में इसमें संशोधन किया गया और इसके साथ ब्रह्मांड शब्द जोड़ा गया। अगर आपने बैटमैन मूवी देखी है तो हम आपको बता दें कि इस मूवी की शुरुआत इसी कंपनी के द्वारा की गई थी। इससे आप समझ सकते हैं ये कितना ज्यादा लोकप्रिय है।
इस कंपनी के अंतर्गत कई सारे अमेरिकी सुपर हीरो फिल्मों को शामिल किया गया है। इस कंपनी की शुरुआत 2011 में हुई थी जहां सबसे पहले वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने 6 फिल्मों को लांच किया था और इस कंपनी में बनने वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 बिलियन से ज्यादा कमाई की थी। आज के समय में यह कंपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 14 कम्पनियों में से एक है।
यदि बात की जाए इस कंपनी से जुड़े लोगों की तो यहां बहुत सारे राइटर, डायरेक्टर और बहुत सारे कलाकार जुड़े हुए हैं इन्हीं में से हेनरी कैविल, एमी एडम्स, बेन एफ्लेक, गैल गैडट, एज्रा मिलर, जेसन मोमोआ और रे फिशर जैसे कलाकार शामिल है जो कई फिल्मों में दिखाई दिए हैं।
बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह कंपनी किसके द्वारा मेंटेन व स्वचालित की जाती है? तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि 2016 में जैफ जॉन और वॉर्नर ब्रदर्स को इस कंपनी स्वचालन के लिए नियुक्त किया गया था जिसके अंतर्गत उन्हें इस कंपनी से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने और उसकी देखरेख करने का काम सौंपा गया इसके बाद 2018 में वाल्टर हमदा डीसी फिल्म्स के अध्यक्ष बने।
यदि हम बात करें इस कंपनी के अंतर्गत बनने वाली फिल्मों की तो इसकी शुरुआत 2013 में हुई थी जहां सबसे पहली फिल्म मैन ऑफ स्टील प्रकाशित की गई थी। इसके बाद कई सारी फिल्में लांच की गई जिनमें बैटमैन वर्सेस सुपरमैन, डॉन ऑफ जस्टिस, सुसाइड स्क्वाड, वंडर वूमेन, जस्टिस लीग, एक्वा मैन, शाजम, वर्ल्ड फॉर फ्री, वंडर वूमेन 1984, द सुसाइड स्क्वाड 2021, ब्लैक अडेम 2022 आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही आने वाले समय में भी कई फिल्में इस कंपनी के द्वारा रिलीज होने वाली है जैसे कि द फ्लैश और एक्वा मैन एंड द लास्ट किंग्डम आदि शामिल है।
इसके द्वारा संचालित फिल्मों में कई फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना बहुत नाम कमाया है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बनाई है। अगर हम आपको इन फिल्मों की जानकारी दें तो इनमें एक्वामैन एक ऐसी फिल्म है जिसने दुनिया भर में $1.15 बिलियन से ज्यादा कमाई की है और डीसी कॉमिक्स पर आधारित फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस तरह डीसीईयू ने इन फिल्मों से फिल्मों की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।
लेकिन डीसी एक्सटेंड यूनिवर्स केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, यह एक शेयर यूनिवर्स है यह वॉर्नर ब्रदर्स पिक्चर के द्वारा लांच की गई सुपर हीरो फिल्म पर तो आधारित है ही इसके अलावा यह अमेरिकी कॉमिक के कैरेक्टर पर भी आधारित है। इस कॉमिक में कुछ छोटी फिल्में, उपन्यास, वीडियो गेम भी शामिल किए गए हैं।
तो अब आप समझ गए होंगे कि डीसीएयू इतना लोकप्रिय क्यों है। यदि आपने यहां संकलित कोई मूवी देखी है तो आप इसके द्वारा किए गए कार्यों को बेहतर तरीकों से समझ पाएंगे।
निष्कर्ष – DCEU Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको DCEU क्या है, DCEU ka full form, DCEU full form in Hindi & English क्या होता है इसकी पूरी जानकारी दी है, उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और DCEU के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।
पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। बाकी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके दुसरे लोगो को भी इसकी जानकारी दें।
अन्य पढ़ें:-