दोस्तों, DLC क्या होता है, DLC full form in Hindi क्या है अगर आप इस बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं. इस पोस्ट में हम आपको DLC से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे.

मेडिकल लाइन में जब किसी को शरीर से जुड़ी कोई भी परेशानी होती है तो डॉक्टर कई तरह के टेस्ट के लिए मरीज़ को बोलते हैं. जिनमे से खून की जांच महत्तवपूर्ण टेस्ट है. क्योंकि इससे खून से जुड़ी क्या-क्या परेशानियाँ उस मरीज़ को है पता लगाया जा सकता है.

DLC भी Blood test से जुड़ा एक शोर्ट फॉर्म है तो चलिए आगे इसके बारे में डिटेल में जानते हैं Full form of DLC क्या है What is DLC means.

DLC Full Form in Hindi (DLC Full Form in Medical in Hindi)

DLC Full form in Hindi

DLC Full form in English – Differential Leukocyte Count

DLC full form in Hindi – विभेदक ल्यूकोसाइट गिनती

DLC का फुल फॉर्म Differential Leukocyte Count होता है. हिंदी में डीएलसी को विभेदक ल्यूकोसाइट गिनती कहते हैं. डीएलसी ब्लड से सम्बंधित एक टेस्ट होता है, जिसमे ये Blood में मौजूद प्रत्येक प्रकार के White blood cells (श्वेत रक्त कणिकाओं) के प्रतिशत को मापता है।

डीएलसी अपरिपक्व WBCs (श्वेत रक्त कणिकाओं) और असामान्यताओं जैसे एनीमिया, ल्यूकेमिया और अन्य इन्फेक्शन का भी पता लगा सकता है.

डॉक्टर द्वारा खून की जांच करने के लिए कई तरह के Blood test करवाने की सलाह दी जाती हैं. जिसमे बहुत सी चीजों का पता लगता है जैसे की Complete Blood Cells (CBC) Haemoglobin, Platelets, Red Blood Cells (RBC), White Blood Cells (WBC), DLC (Differential Leukocyte Count) और TLC (Total Leukocyte Count) इत्यादि.

शरीर में 6 तरह के White Blood Cells पाये जाते हैं:-

  • Basophils
  • Eosinophils
  • Neutrophils
  • Band (young neutrophils)
  • Monocytes
  • Lymphocytes

डीएलसी के सबसे सामान्य लक्षण हैं:-

  • Weight loss (वजन घटना)
  • Fatigue (थकान)
  • Headache (सरदर्द)
  • Body aches (शरीर में दर्द)
  • Bruising (चोट)
  • Fever (बुखार)
  • Chills (ठंड लगना)

TLC And DLC Full Form in Hindi (TLC और DLC में अंतर)

TLC Full Form – Total leucocyte count 

DLC Full form – Differential Leukocyte Count

TLC या WBC काउंट एक blood test है जो WBC (श्वेत रक्त कोशिकाओं) की संख्या का मूल्यांकन करता है, जिसे ल्यूकोसाइट्स भी कहा जाता है. जबकि DLC Test रक्त में मौजूद प्रत्येक प्रकार के WBC के प्रतिशत को मापता है.

TLC और DLC शुरुआती स्तर पर होने वाले रक्त टेस्ट हैं. इन टेस्ट के द्वारा हमें एक आईडिया मिल जाता है कि हमारा शरीर किस प्रकार की बीमारी से पीड़ित है.

इन टेस्ट के माध्यम से हमारे शरीर में पैदा होने वाली छोटी से लेकर बड़ी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है.

DLC के अन्य फुल फॉर्म

DLC full form in Road Construction in Hindi/Civil EngineeringDry Lean Concrete
DLC full form in Banking in HindiDocumentary Letter Of Credit 
DLC full form in GamingDownloadable Content
DLC full form in TelecomDigital Loop Carrier
DLC full form in EducationDevelopmental Learning Center

अन्य भाषा में DLC के फुल फॉर्म

DLC full form in Marathiविभेदक ल्युकोसाइट संख्या
DLC full form in Tamilவேறுபட்ட லுகோசைட் எண்ணிக்கை
DLC full form in Teluguడిఫరెన్షియల్ ల్యూకోసైట్ కౌంట్
DLC full form in Gujaratiવિભેદક લ્યુકોસાઇટ ગણતરી
DLC full form in Punjabiਵਿਭਿੰਨ ਲਿਊਕੋਸਾਈਟ ਗਿਣਤੀ
DLC full form in Bengaliডিফারেনশিয়াল লিউকোসাইট কাউন্ট

डीएलसी से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

DLC का मतलब क्या है?

DLC के बहुत से मतलब होते हैं, लेकिन मेडिकल में DLC का फुल फॉर्म Differential Leukocyte Count है जोकि खून से सम्बंधित एक जाँच होती है.

मानव शरीर में डीएलसी क्या है?

मानव शरीर में डीएलसी का मतलब Differential Leukocyte Count है, हिंदी में इसका अर्थ विभेदक ल्यूकोसाइट गिनती होता है.

निष्कर्ष – DLC Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको DLC full form in Hindi, DLC ka full form, DLC full form in Medical (DLC फुल फॉर्म इन मेडिकल क्या है), DLC full form in Blood Test, इस बारे में पूरी जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और डीएलसी के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-