डीएसए क्या है और डीएसए फुल फॉर्म इन हिंदी (DSA Full Form in Hindi) क्या होता है? इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना होगा। जब बात आती है लोन लेने की तब ये जरूरी हो जाता है कि आप इससे संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करें और यदि कोई व्यक्ति आपको लोन लेने में मदद कर रहा है तो उसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना भी जरूरी हो जाता है।
अगर आपने कभी किसी बैंक या लोन कंपनी से लोन लेने के बारे में सोचा होगा तो कभी ना कभी इसकी सारी जानकारी जुटाने की कोशिश भी जरूर की होगी, इस बीच आप एक ऐसे एजेंट से मिलते हैं जो अपने आपको DSA बताता है। तो क्या आप जानते हैं कि यह डीएसए (DSA) क्या है?
यदि नहीं तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको DSA की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। यदि आप यह सोचते हैं कि डीएसए संबंधित बैंक या लोन कंपनी का कोई अधिकारी है तो आप गलत हैं।
इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप डीएसए की जानकारी प्राप्त करें। तो चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं और सबसे पहले आपको बताते हैं डीएसए फुल फॉर्म इन हिंदी (DSA Full Form in Hindi) क्या है।
DSA Full Form in Hindi (डीएसए फुल फॉर्म इन बैंकिंग)
यदि आप किसी बैंक या संस्था से लोन प्राप्त करने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप कभी ना कभी किसी ऐसे व्यक्ति से जरूर मिलते हैं जो अपने आपको डीएसए बताता है और लोन लेने की सारी प्रक्रिया समझाता है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि DSA फुल फॉर्म आखिर है क्या?
तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि DSA का फुल फॉर्म Direct Selling Agent (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) या Direct Sales Agent (डायरेक्ट सेल्स एजेंट) होता है।
D: Direct
S: Selling/ Sales
A: Agent
बहुत लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि डीएसए फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है या फिर DSA को हिंदी में क्या कहते हैं?
अगर आप भी इसी सवाल का जवाब पाने के लिए हमारी साइट पर आए हैं तो हम आपको बता दें कि डीएसए का हिंदी अर्थ सीधी बिक्री एजेंट है।
इसके फुल फॉर्म से आप समझ गए होंगे कि डीएसए क्या होता है लेकिन अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें यह क्लियर नहीं हुआ है कि डीएसए आखिर होता क्या है तो चलिए एक बार यह भी जान लेते हैं कि डीएसए क्या है।
DSA क्या है?
DSA का पूरा नाम डायरेक्ट सेलिंग एजेंट या डायरेक्ट सेल्स एजेंट होता है, जो एक बैंक या एनबीएफसी संस्था के लिए प्रतिनिधित्व का कार्य करते हैं। डीएसए वह व्यक्ति है जो बैंक जा एनबीएफसी के लिए उन ग्राहकों की तलाश करते हैं जो लोन लेना चाहते हैं।
सीधे शब्दों में यह एक रेफरल की तरह कार्य करते हैं जिनका मुख्य कार्य ग्राहकों को ढूंढना है और संबंधित बैंक का कस्टमर बनाना है। आज के समय में आप उन बैंकों और NBFC इंस्टिट्यूट में ऐसे व्यक्ति को देख सकते हैं जो डीएसए का कार्य करते हैं। इतना ही नहीं डीएसए का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाता है जहां उन्हें बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस कहा जाता है।
DSA बनने के अपने ही कुछ लाभ है जैसे कि DSA की सैलरी उनके द्वारा किए गए कार्य पर निर्भर होती है अर्थात एक DSA जितने ज्यादा ग्राहक बैंकों और लोन संस्थाओं के लिए ढूंढेगा उतनी ज्यादा उसकी इनकम होगी।
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप डीएसए है और आपने किसी ग्राहक को ढूंढा है तो वह ग्राहक जितने अमाउंट का लोन लेता है उसका कुछ प्रतिशत आपको सैलरी के रूप में बैंक और लोन संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है।
एक DSA बनकर आप आसानी से एक्स्ट्रा इनकम जनरेट कर सकते हैं जो आपकी कार्यक्षमता पर निर्भर करती है। यहां आपको किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना पड़ता और ना ही इस कार्य में ज्यादा लागत लगानी पड़ती है। यहाँ सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप अपनी सुविधा के अनुसार ही टाइम मैनेज करके यह कार्य कर सकते हैं। यहां आपको केवल बैंकों और लोन संस्थाओं के लिए ग्राहक ढूंढना है इसलिए यहाँ उच्च शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती।
एक बार जब आप किसी बैंक या लोन प्रदान करने वाली संस्था और NBFC के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको संबंधित संस्था द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है।
आइए आप जानते हैं कि डीएसए के प्रमुख कार्य कौन-कौन से होते हैं।
DSA के कार्य?
जैसा कि आपने जाना कि DSA का मुख्य कार्य संभावित ग्राहक की खोज करना है लेकिन इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं जो डीएसए करता है। जब DSA बैंक या एनबीएफसी के लिए ग्राहक ढूंढ लेता है तो उसके बाद उसे निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्य करने पड़ते हैं:-
- ग्राहक मिलने के पश्चात डीएसए को सारे आवश्यक दस्तावेज के साथ ऋण आवेदन की प्रक्रिया पूरी करानी होती है।
- आवेदन के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज मांगे जाते हैं उनकी प्रारंभिक जांच भी DSA करता है और यह जॉच करता है कि ग्राहक द्वारा जो दस्तावेज दिए गए हैं वे सही है या नहीं।
- DSA दस्तावेज और आवेदन पत्र को बैंक या एनबीएफसी के पोर्टल पर अपलोड करता है और उसे सबमिट करने का कार्य करता है।
- इसके अलावा आवेदन की स्थिति का पता लगाना भी DSA का कार्य होता है।
इस तरह के प्रमुख कार्य DSA द्वारा किए जाते हैं।
DSA बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि आप भी DSA बनना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है जो एनबीएफसी डीएसए रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक है जैसे कि – आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक या उसकी स्टेटमेंट कॉपी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
इन दस्तावेजों के मौजूद होने के पश्चात आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं। आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि हर बैंक या एनबीएफसी के अंतर्गत DSA की चयन प्रक्रिया अलग-अलग होती है इसलिए आप जिस भी बैंक या एनबीएफसी के अंतर्गत डीएसए का कार्य करना चाहते हैं आपको उनसे संपर्क करके चयन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करनी होगी।
यहां हम आपको एनबीएफसी डीएसए रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण प्रक्रिया बताने वाले हैं तो यदि आप एनबीएफसी डीएसए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-
- सबसे पहले आपको बैंक, एनबीएफसी संस्था या लोन देने वाली अन्य संस्था के प्लेटफार्म पर जाना होगा और आवेदन देना होगा।
- हो सकता है यहां आवेदन करने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा, शुल्क का भुगतान करने के बाद संबंधित संस्था आपको संपर्क करेगी और आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेज की मांग करेगी।
- यहां आपको संबंधित संस्थान द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा, जिसके वेरिफिकेशन के पश्चात आगे का प्रोसेस किया जाएगा।
- इसके पश्चात प्रोफेशनल्स की एक टीम के द्वारा आपके क्रेडिट हिस्ट्री और सिविल स्कोर की जांच की जाएगी। जब आप के दस्तावेज वेरीफाई हो जाते हैं तो आपको संबंधित संस्था द्वारा अनुबंध भेजा जाता है जहां कुछ जरूरी आवश्यक डिटेल्स आपको भरने होते हैं और साइन करने होते हैं।
- इसके पश्चात आपके लिए एक डीएसए कोड जारी होगा जिसका उपयोग आवेदन की स्थिति ट्रैक करने के लिए किया जाता है। इसके पश्चात सारे दस्तावेज और आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद आप भी DSA का कार्य कर सकते है।
डीएसए के अन्य फुल फॉर्म
DSA full form in Medical/Hospital | Digital Subtraction Angiography |
DSA full form in Java | Data Structures |
DSA full form in Coding | Digital Signature Algorithm |
DSA full form in Engineering | Data structure and Algorithm |
Full form of DSA in Sales/Banking/Finance | Direct Selling Agent |
DSA से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
डीएसए का मतलब क्या होता है?
डीएसए का मतलब डायरेक्ट सेलिंग एजेंट या डायरेक्ट सेल्स एजेंट होता है।
एक बैंक में डीएसए का क्या काम है?
बैंक में डीएसए का काम लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन देने वाली संस्था से जोड़ना होता है, इसके अलावा ग्राहक के दस्तावेज और आवेदन का क्या स्टेटस है इन सभी बातो का ध्यान रखना भी एक DSA का काम है।
निष्कर्ष – DSA Meaning in Hindi
दोस्तों, यहाँ हमने आपको DSA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है DSA kya hota hai, DSA ka full form, DSA full form in Hindi & English क्या होता है, DSA के कार्य क्या हैं, DSA कैसे बनें और कैसे रजिस्ट्रेशन करें इत्यादि। उम्मीद करते हैं डीएसए से जुड़े आपके सभी सवाल आज क्लियर हो गए होंगे। अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द ही आपके कमेंट का जवाब देंगे।
बाकी आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके और भी लोगो को इसकी जानकारी साझा कर सकते हैं।
अन्य पढ़ें:-