दोस्तों, अगर आप EC क्या है, EC Full form in Hindi क्या होता है, इस बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं. इस पोस्ट में हम आपको EC से जुड़ी जानकारी डिटेल में देंगे.
EC की Full form of EC कई सारे हैं. लेकिन इस पोस्ट में हम आपको EC full form in land के बारे में बताने जा रहे हैं पोस्ट को अंत तक पढ़े.
EC Full Form in Hindi (EC का मतलब क्या होता है?)
EC full form in English – Encumbrance Certificate
EC full form in Hindi – भार प्रमाणपत्र
EC का फुल फॉर्म Encumbrance Certificate होता है, हिंदी में इसे भार प्रमाणपत्र कहते हैं. प्रॉपर्टी को खरीदने, बेचने, लोन या फिर गिरवी रखते वक़्त ये प्रमाणपत्र बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है.
EC क्या होता है?
EC एक ऐसा दस्तावेज है जिसपर प्रॉपर्टी की सभी डिटेल्स होती हैं. पोर्पेटी पर कितनी transactions हुई हैं, प्रॉपर्टी वर्तमान समय में किसके नाम है, प्रॉपर्टी पर किसी भी तरह का कोई कर्ज तो नहीं है. इसका सीधा मतलब है जब भी कोई व्यक्ति प्रॉपर्टी को खरीदता, बेचता है या फिर प्रॉपर्टी के ऊपर कोई लोन या उसे गिरवी रखता है. तो उसकी सुरक्षा के लिए Encumbrance Certificate की जरुरत होती है. जिससे धोका धड़ी से बचा जा सके.
EC का महत्व क्या है?
EC एक बहुत जरुरी दस्तावेज है जिसका प्रॉपर्टी के खरीदते बेचते वक़्त बहुत ही ज्यादा महत्त्व है. जिसके बारे में हमने नीचे बताया है:-
- किसी भी प्रॉपर्टी को खरीदते वक़्त EC की जरुरत पड़ती है. क्योंकि इससे प्रोपर्टी के पिछले लेन देन का पूरा ब्यौरा मिल जाता है.
- बैंक से होम लोन लेते वक़्त भी EC दस्तावेज बहुत काम आता है.
- वर्तमान समय में प्रॉपर्टी का कानूनी मालिक कौन है इससे ये भी पता लग जाता है.
- प्रॉपर्टी पर पिछली transactions और बकाया लेन देन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाती है.
EC (Encumbrance Certificate) कैसे बनवायें?
EC document प्राप्त करने के लिए आपको उस area के सब-रजिस्ट्रार में जाना होगा जहाँ आपकी प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड है. यहाँ आपको एक फॉर्म भरकर उसके साथ जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाने होंगे जैसे की आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ और प्रॉपर्टी डिटेल्स. फॉर्म जमा करते टाइम एक फीस भी कटेगी.
फॉर्म जमा करने के बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु होगी और सारे रिकार्ड्स चेक किये जायेंगे उसके बाद 25-30 दिन के अन्दर आपको Encumbrance Certificate दे दिया जायेगा.
EC के अन्य फुल फॉर्म
EC full form in Engineering | Electronics and Communication |
EC full form in Agriculture/Insecticide | Emulsihable Concentration |
EC full form in Train/Railway | Executive AC Chair Car |
Full form of EC in Photography | Exposure Compensation |
Full form of EC in Chemistry | Ethyl Carbonate |
EC Council full form | E-Commerce Consultants |
EC full form in Government | European Commission |
Full form of EC in Instagram | Editing Credits (वह व्यक्ति जो आपकी तस्वीर संपादित करता है) |
Full form of EC in Computer | Embedded Controller |
ईसी से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
EC क्या होता है?
EC की फुल फॉर्म Encumbrance Certificate होती है, इसे हिंदी भाषा में भार प्रमाणपत्र कहा जाता है. EC एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसपर प्रॉपर्टी की सभी डिटेल्स मोजूद होती हैं जैसे की पोर्पेटी पर कितनी लेनदेन हुई हैं, प्रॉपर्टी वर्तमान समय में किसके नाम है, प्रॉपर्टी पर किसी भी तरह का कोई कर्ज तो नहीं है इत्यादि.
कीटनाशक में ईसी का फुल फॉर्म क्या है?
कीटनाशक में ईसी का फुल फॉर्म Emulsihable Concentration है.
निष्कर्ष – EC Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको EC full form in Hindi (EC ka full form), EC full form in Government/Land के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और Encumbrance Certificate के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी.
अगर पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे. बाकी पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें और दुसरे लोगो को भी इसके बारे में जानकारी दें.
अन्य पढ़ें:-