दोस्तों, हम सभी में से बहुत से लोग ETC शब्द का इस्तेमाल अपनी बातचीत के दौरान करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर ETC ka full form in Hindi क्या है और ई.टी.सी. का क्या मलतब होता है. आज इस पोस्ट में हम आपको ETC full form in Hindi & English, ETC full form name की पूरी जानकारी देंगे पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें.

ETC Ka Full Form in Hindi (ईटीसी का पूरा नाम क्या है?)

ETC ka full form

ETC full form in English – Et cetera

ETC full form in Hindi – एट सेटेरा (वगैरह)

ETC का फुल फॉर्म “Et cetera” होता है, हिंदी भाषा में इसे “आदि, इत्यादि, वगैरह” के नाम से जाना जाता है. Etc एक शोर्ट फॉर्म है जिसका इस्तेमाल हम सूची का अंत करने के लिए करते हैं. ईटीसी शब्द का इस्तेमाल अंग्रेजी भाषा में किया जाता है.

Etc को बहुत से लोग “End of thinking capacity” की शोर्ट फॉर्म के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. जिसे हिन्दी मे ‘सोचने की क्षमता का अंत‘ भी कहा जाता है.

ETC का क्या मतलब होता है? (ETC Meaning in Hindi)

ईटीसी एक लैटिन शब्द है जिसका इस्तेमाल उन जगहों पर किया जाता है जहाँ पर “और अन्य चीजें” या “और बाकी” का अर्थ निकलता है. जैसे कई चीजों को शोर्ट में कहा जाता है वैसे ही Et cetera को शोर्ट में Etc कहा जाता है. ये शब्द अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है. हिंदी भाषा में इसकी जगह आदि, इत्यादि का उपयोग होता है.

ETC शब्द का इस्तेमाल कब कर सकते हैं?

जब हम किसी तरह की कोई लिस्ट किसी के साथ शेयर करते हैं, या फिर एक जैसी बहुत सारी चीजों के बारे में किसी को बताना होता है. तो अंत में हम Etc का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

उदाहरण से समझते हैं मानलीजिये हम किसी पार्टी के लिए कुछ मीठी चीज़े रखना चाहते हैं, तो हलवाई हमे पार्टी के लिए कुछ इस तरह मिठाई के नाम बताएगा. आप मीठे में रख सकते हैं Gulab Jamun, Rasgulla, Rasmalai, Revdi, Jalebi, Burfi etc. इसी तरह हिंदी में हम आदि, इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं. अंग्रेजी में, ‘So On‘ का इस्तेमाल भी Etc की जगह किया जाता है.

ETC शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?

ऐसा माना जाता है ETC शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा से हुई है. ग्रीक भाषा के अनुसार Etc का फुल फॉर्म “और”, Cetera का मतलब  “बची हुई चीजें” होता है. किसी तरह की लिस्ट को जल्द से समाप्त करने के लिए Etc शब्द का उपयोग किया जाता है. जिससे हमारी बताई गयी बात पूरी भी हो जाती है और जल्द ही समाप्त हो जाती है.

ETC के अन्य फुल फॉर्म

ETC full form in Engineering Engineering, Technology and Computing/European Technical Codes
ETC full form in Biochemistry/Biology Electron Transport Chain
ETC full form in Medical Term Early Total Care
ETC full form in Electronics Electronic Theatre Controls
ETC full form in Technology Educational Technology Committee
ETC full form in ShippingEstimated Time of Completion
ETC full form in BankingExchange Traded Commodity 

ईटीसी से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

ETC का पूरा नाम क्या है?

ETC का पूरा नाम Et cetera है, इसका हिंदी उच्चारण एट सेटेरा होता है.

ETC को क्या पढ़ते हैं?

ETC को Et cetera (एट सेटेरा) पढ़ते हैं.

निष्कर्ष – ETC Full Form in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको ETC ka full form in Hindi, ETC ka full form, ETC full form in Mail क्या होता है इस बारे में डिटेल जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और ETC के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-