दोस्तों, आप में से बहुत से लोगो ने स्कूल या फिर स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करते टाइम FMCG का नाम जरुर सुना होगा. लेकिन ये FMCG क्या है? What is FMCG Full form in Hindi, FMCG का मतलब और FMCG full form in Retail क्या होता है.

आज इस पोस्ट में हम आपको FMCG के बारे में पूरी जानकारी देंगे पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

FMCG Full Form in Hindi (एफएमसीजी का पूरा नाम क्या है?) 

FMCG full form in Hindi

FMCG full form in English – Fast Moving Consumer Goods

FMCG Full form in Hindi – फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स

FMCG का फुल फॉर्म “Fast Moving Consumer Goods” होता है, जिसे हिंदी में “फ़ास्ट मूविंग कंस्यूमर गुड्स” कहा जाता है अर्थात तेजी से बिकने वाले उत्पाद. जो रोजाना इस्तेमाल में लिए जाते हैं जैसे की दूध, ब्रेड, फल, सब्जियां, टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, वाशिंग पॉवडर, जूस इत्यादि.

FMCG का मतलब क्या होता है? (FMCG Meaning in Hindi)

एफएमसीजी ऐसे उत्पाद हैं जो मार्किट में तेजी से बिकते हैं क्योंकि इनका इस्तेमाल हर घर में प्रतिदिन किया जाता है. और इन उत्पादों के बिना लोगो का गुज़ारा नहीं चलता. रोजाना इस्तेमाल होने वाले और तेज़ी से बिकने वाले उत्पादों को ही FMCG कहा जाता है.

एफएमसीजी का बड़ा बाज़ार (FMCG Sector)

FMCG उत्पादों का एक बड़ा मार्किट होता है. क्योंकि एफएमसीजी के अंदर आने वाले उत्पादों की मांग हर घर में प्रतिदिन होती है. इसलिए ये उत्पाद तेज़ी से बिकते हैं. 

एफएमसीजी उत्पादों का मार्जिन बहुत कम होता है. लेकिन ये उत्पाद रोजाना बिकते है इसलिए इसमें कम मार्जिन में भी अच्छा प्रॉफिट निकल जाता है. FMCG शेयर को सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि भले ही इन उत्पादों की growth कम हो लेकिन यह स्थिर मार्जिन और स्थिर रिटर्न वाले शेयर माने जाते हैं. 

दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनिया इन उत्पादों को बनाने में शामिल हैं जैसे की हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, L’Oréal, The Coca-Cola Company, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईटीसी, कोलगेट-पामोलिव और नेस्ले इंडिया इत्यादि.

TOP 10 FMCG Companies in World 2023 (दुनिया की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनिया 2023 में)

  1. Nestle
  2. Procter & Gamble Company
  3. PepsiCo
  4. L’Oréal
  5. Unilever
  6. JBS S.A.
  7. Danone
  8. British American Tobacco
  9. The Coca-Cola Company
  10. Philip Morris International

Top 10 FMCG Companies in India 2022 (भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनिया 2023 में)

  1. Hindustan Unilever (HUL)
  2. ITC Limited
  3. Amul
  4. Nestle India
  5. Dabur India
  6. Parle Agro
  7. Marico
  8. Britannia Industries Ltd
  9. Pidilite Industries Limited
  10. Godrej Consumer Products Limited

क्या FMCG सुरक्षित निवेश है?

अगर भारत में कभी भी मंदी या फिर कोई महामारी आती है तो लोग दुसरे उत्पादों को भले ही ना खरीदें जैसी की TV, Fridge, Oven लेकिन दूध, फल, सब्जियां, साबुन, शैम्पू खरीदेंगे ही क्योंकि ये जरूरत की चीज़े हैं और इनके बिना किसी भी व्यति का गुज़ारा होना नामुमकिन सा है. तो आप खुद सोचिये FMCG में निवेश करना सुरक्षित है या नहीं.

अन्य जगह पर FMCG फुल फॉर्म
FMCG full form in BankingFast Moving Consumer Goods
FMCG full form in Stock marketFast Moving Consumer Goods
FMCG full form in Food IndustryFast Moving Consumer Goods
अन्य भाषा में FMCG के फुल फॉर्म
FMCG full form in Marathiफास्ट मूव्हिंग कन्झ्युमर गुड्स
FMCG full form in Tamilவேகமாக நகரும் நுகர்வோர் பொருட்கள்
FMCG full form in Teluguఫాస్ట్ మూవింగ్ కన్స్యూమర్ గూడ్స్
FMCG full form in Punjabiਫਾਸਟ ਮੂਵਿੰਗ ਖਪਤਕਾਰ ਵਸਤੂਆਂ
FMCG full form in Gujaratiઝડપ થી ચાલતા વપરાશ કારક પદાર્થો
FMCG full form in Malayalamഫാസ്റ്റ് മൂവിംഗ് കൺസ്യൂമർ ഗുഡ്സ്
FMCG से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
एफएमसीजी का मतलब क्या होता है?

एफएमसीजी का मतलब Fast Moving Consumer Goods होता है, जो की तेजी से बिकने वाले उत्पाद होते हैं.

FMCG में क्या क्या आता है?

FMCG में दूध, ब्रेड, टूथपेस्ट, साबुन, शैम्पू, डिटर्जेंट, सौन्दर्य उत्पाद जैसी चीज़े आती हैं.

निष्कर्ष – FMCG Company Full Form

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको FMCG ka full form, FMCG full form in Hindi, FMCG meaning in Hindi, Full form of FMCG in Hindi, FMCG product list, FMCG companies in India की लिस्ट शेयर की है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और एफएमसीजी के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-