दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको HDU के बारे में जानकारी देंगे HDU क्या है, HDU full form in Hindi & English क्या होता है इत्यादि। अगर आप इस वेबसाइट पर HDU के बारे में जानने आयें है या इससे सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है तो यहाँ आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

आपमें से बहुत से लोगो ने HDU शब्द पहले से सुन रखा होगा, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होंगे जो की HDU के बारे में डिटेल में जानते होंगे। इसलिए आज का यह पोस्ट खास उन लोगो के लिए लिखा गया है जो HDU के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

यहाँ हम आपको HDU क्या है, HDU ka full form क्या होता है इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, साथ ही इससे जुड़ी और भी जानकारी आपको देंगे, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

चलिए फिर बिना देरी किये हुए सबसे पहले HDU full form in Hindi क्या है इस बारे में जानते हैं।

HDU Full Form in Hindi (HDU का मतलब क्या होता है?)

HDU Full Form in Hindi

HDU का फुल फॉर्म High Dependency Unit है, हिंदी में HDU का पूरा नाम हाई डिपेंडेंसी यूनिट होता है अर्थात उच्च निर्भरता इकाई।

HDU Full Form in English

  • H – High
  • D – Dependency
  • U – Unit

HDU Full Form in Hindi

  • M – हाई
  • S – डिपेंडेंसी
  • W – यूनिट 

HDU क्या है?

जैसा की हमने ऊपर बताया एचडीयू का मतलब High Dependency Unit होता है, हाई डिपेंडेंसी यूनिट अस्पताल में मौजूद एक ऐसी इकाई है जहाँ जनरल वार्ड के मुकाबले अधिक चिकित्सकीय संसाधन और विशेष मेडिकल टीम उपलब्ध होती है।

HDU में भर्ती मरीज को जनरल वार्ड वाले मरीज़ के मुकाबले अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है, इसलिए यह इकाई अधिकतर अस्पताल में मौजूद होती ही है।

HDU के अन्य फुल फॉर्म

HDU full form in Medical/HospitalHigh Dependency Unit
HDU full form in RefineryHydrodesulfurization

अन्य भाषा में HDU के फुल फॉर्म

HDU full form in Marathiउच्च अवलंबित्व युनिट
HDU full form in Tamilஉயர் சார்பு அலகு
HDU full form in Teluguఅధిక డిపెండెన్సీ యూనిట్
HDU full form in Kannadaಹೆಚ್ಚಿನ ಅವಲಂಬನೆ ಘಟಕ
HDU full form in Gujaratiઉચ્ચ નિર્ભરતા એકમ
HDU full form in Punjabiਉੱਚ ਨਿਰਭਰਤਾ ਯੂਨਿਟ
HDU full form in Bengaliউচ্চ নির্ভরতা ইউনিট

एचडीयू से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

एचडीयू का मतलब हॉस्पिटल में क्या होता है?

एचडीयू का मतलब हॉस्पिटल में High Dependency Unit होता है।

आईसीयू और एचडीयू में क्या अंतर है?

आईसीयू और एचडीयू में बहुत बड़ा अंतर है आईसीयू का फुल फॉर्म “इंटेंसिव केयर यूनिट” और एचडीयू का फुल फॉर्म “हाई डिपेंडेंसी यूनिट” होता है। HDU में वह मरीज़ भरती किये जाते हैं जिन्हें जनरल वार्ड वाले मरीज़ के मुकाबले अधिक देखभाल की जरूरत होती है और ICU में वह मरीज़ भरती होते हैं जिनकी स्थिति बहुत ही ज्यादा गंभीर होती है।

निष्कर्ष – HDU Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको HDU क्या है, HDU ka full form, HDU full form in Hindi & English, एचडीयू फुल फॉर्म इन मेडिकल क्या होता है इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है, उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और HDU के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-