अगर आप ईमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपने PFA का नाम जरूर सुना होगा. PFA क्या है, PFA Full Form in Hindi, PFA ka full form क्या है, पीएफए का इस्तेमाल क्यों और कब किया जाता है.

वैसे तो PFA की बहुत सी फुल फॉर्म हैं. लेकिन आज हम ईमेल में PFA क्या होता है इस बारे में बताने जा रहे हैं. पूरी जानकारी के लिए पोस्ट लास्ट तक पढ़ें.

PFA Full Form in Hindi (पीएफए का क्या मतलब होता है)

PFA full form in Hindi

PFA का फुल फॉर्म Please Find Attachment है. जिसे हिंदी में कृपया संलग्नक को देखें भी कहा जाता है. 

अगर आप ईमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा बहुत बारी ईमेल में PFA का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन बहुत से लोगों को पीएफए की फुल फॉर्म क्या है, PFA ka pura naam kya hai, इस बारे में जानकारी नहीं होती. 

जब आप किसी को ईमेल भेजते हैं या कोई व्यक्ति आपको ईमेल भेजता है और उस ईमेल में वह कोई file, folder, Image या फिर किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट attach करता है तो उसी के लिए PFA का इस्तेमाल किया जाता है. Full form of PFA in Mail – Please Find Attachment. जिससे आपको पता लग सके के इस ईमेल में कोई फाइल भेजी गयी है.

PFA एक Slang है जिसको पूरा ना बोल कर short form में इस्तेमाल किया जाता है.

PFA के फायदे?

बहुत बारी जल्दबाज़ी में हम फाइल को attach करना भूल जाते हैं और ईमेल में लिख देते हैं PFA यानी की कृपया संलग्नक खोजें. इससे सामने वाले इंसान को पता लग जाता है के ईमेल में किसी तरह की attachment भेजी जानी थी लेकिन भेजी नहीं गयी. जिससे वो व्यक्ति attachment file की मांग फिर से कर सकता है.

PFA की अन्य फुल फॉर्म 

PFA full form in Food SafetyPrevention of Food Adulteration
PFA full form in Agriculture/MilkPrevention of Food Adulteration
Full form of PFA in Nutrition/PFA full form in NutritionPrevention of Food Adulteration
PFA full form in MedicalPlatelet Function Analysis, Perifornical Area Neurology, Psychological First Aid और भी कई
PFA full form in RailwayPrincipal Financial Adviser
PFA full form FootballProfessional Footballers’ Association
PFA full form in SalaryPension Funds Act 24 of 1956

निष्कर्ष – PFA Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको पीएफए की फुल फॉर्म क्या है, PFA full form in Hindi, PFA फुल फॉर्म इन हिंदी, PFA full form in Mail क्या है, पीएफए कब और क्यों इस्तेमाल किया जाता है डिटेल में बताया है. पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें. 

अन्य पढ़ें:-