क्या आपने कभी TYBCOM के बारे मे सुना है? यदि नहीं तो यहाँ आपको इससे सम्बन्धित सारी जानकारी मिलने वाली है TYBCOM Full Form In Hindi क्या है TYBCOM का फुल फॉर्म क्या होता है इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें। 

इसके अलावा आप ये भी जानना चाहते होंगे कि TYBCOM क्या है (What is TYBCOM Full Form in Hindi), इसके अलावा TYBCOM क्या होता है? इसके अंतर्गत कौन-से तत्व शामिल हैं आदि की जानकारी भी हम आपको देने वाले है। 

जैसा कि आप जानते है कि हमारे देश मे शिक्षा के क्षेत्र को कई विभागों मे बाटा गया है जिसमें करियर के अनुसार आप किसी भी स्ट्रीम को चुन सकते हैं। आज के इस पोस्ट मे हम आपको एक ऐसे स्ट्रीम की जानकारी देने वाले है जिसे अधिकतर लोग अपने करियर ऑप्शन के रूप मे चुनते हैं और इस स्ट्रीम का नाम है कॉमर्स।

वैसे तो इसके अंदर भी कई सारी जानकारियां मिलती हैं लेकिन आज हम आपको इससे सम्बंधित TYBCOM के बारे मे बताने वाले है।

यदि आपको शिक्षा के क्षेत्र मे रुचि है तो आपको ये जरूर जानना चाहिए कि TYBCOM का Full Form क्या होता है क्योंकि हो सकता है आने वाले समय मे ये जानकारी आपके भी काम आ जाए साथ ही इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े ताकि कॉमर्स से सम्बंधित सारी जानकारी आपको पता चल जाए।

इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपको TYBCOM ka Full Form क्या है इसकी पूरी जानकारी हो, तो चलिए सबसे पहले हम आपको इसका फुल फॉर्म बताते हैं।

TYBCOM Full Form In Hindi (TYBCOM का फुल फॉर्म?)

TYBCOM Full Form In Hindi

TYBCOM के बारे मे अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है। अगर आप भी इसी सवाल के जवाब के तलाश मे यहाँ आए है तो आप बिल्कुल सही जगह पहुँच चुके है।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि TYBCOM का फुल फॉर्म Third Year Bachelor Of Commerce है जिसका हिंदी उच्चारण थर्ड ईयर बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है।

T: Third ( थर्ड)

Y: Year ( ईयर)

B: Bachelor ( बैचलर)

COM: Commerce ( कॉमर्स)

अब ये जान लेते है कि इसका हिंदी फुल फॉर्म क्या होता है।

TYBCOM का हिंदी फुल फॉर्म तृतीय वर्ष बैचलर ऑफ कॉमर्स होता है। 

अब इसके हिंदी फुल फॉर्म से आप ये तो समझ गए होंगे कि ये कॉमर्स के विषय मे है और आज हम आपको कॉमर्स के तीसरे वर्ष की जानकारी देने वाले हैं इसलिये यदि आप कॉमर्स के तीसरे साल मे प्रवेश लेने वाले हैं या इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी है।

आइये अब ये जानते है कि TYBCOM क्या है।

TYBCOM क्या है?

बैचलर ऑफ कॉमर्स के बारे मे तो आप जानते ही है। यहाँ हम आपको कॉमर्स के तीसरे वर्ष की जानकारी दे रहे हैं। TYBCOM को यदि साधारण भाषा मे परिभाषित किया जाए तो ये वाणिज्य और उससे संबंधित विषयों में स्नातक मे एक प्रकार की डिग्री है जहां आपको कई विषयो के बारे मे बताया जाता है और वाणिज्य के तृतीय वर्ष को ही TYBCOM कहा जाता है। 

ये तो आप जानते हैं कि ग्रेजुएशन का कोर्स तीन साल का होता है और कॉमर्स मे ग्रेजुएशन का तीसरा साल ही TYBCOM होता है। जब आप ये साल क्लियर कर लेते है तब आप पोस्ट ग्रेजुएशन मे मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते है। 

यदि बात की जाए इस स्ट्रीम मे पढ़ाये जाने वाले विषयो की तो इसके लिए आपको सेमेस्टर के बारे मे जानना जरुरी है। कॉमर्स के तीनो सालो मे कुल 6 सेमेस्टर होते हैं अर्थात हर एक साल मे आपको 2 सेमेस्टर से गुजरना पड़ता है इस प्रकार पहले वर्ष मे सेमेस्टर 1 और 2, दूसरे वर्ष मे सेमेस्टर 3 और 4 और तीसरे वर्ष मे सेमेस्टर 5 और 6 होता है। हर सेमेस्टर मे अलग-अलग तरह के विषय पढ़ने होते है। 

यहाँ आप मुख्य रूप से बैंकिंग, वित्त, लेखा, सूचना प्रणाली, कंप्यूटर आदि से संबंधित जानकारियां प्राप्त करते हैं जो भविष्य में काफी फायदेमंद होता है क्योंकि यहाँ करियर के कई ऑप्शन होते हैं।

यहाँ आपको कंप्यूटर अनुप्रयोग, कर, विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन, कार्यालय प्रबंधन, ई-कॉमर्स, विदेशी व्यापार, लागत लेखा और भी कई चीज़ के बारे सिखाया जाता है। आइये एक-एक करके इन विषयो के अंतर्गत के विषयो को जानने की कोशिश करते हैं।

सेमेस्टर 5 के अंतर्गत निम्न विषय सिखाये जाते हैं:-

# लागत रेखा:

  • लागत लेखांकन का परिचय
  • सामग्री, श्रम
  • भूमि के ऊपर
  • सेवा लागत (केवल परिवहन)
  • सीमांत लागत और सम-विच्छेद विश्लेषेषण

# प्रशिक्षण और विकास:

  • प्रशिक्षण और विकास का परिचय
  • प्रशिक्षण आवश्यकता मूल्यांकन और पाठ्यचर्या विकास
  • प्रशिक्षण के तरीके
  • प्रशिक्षण और विकास और उभरते पैटर्न का मूल्यांकन

# व्यवसाय में कंप्यूटर अनुप्रयोग:

  •  व्यवसाय में कंप्यूटर अनुप्रयोग का परिचय
  • आवश्यक टूल का परिचय वर्ड, पॉवरपॉइंट, एक्सेल
  • डेटा विश्लेषण और रिपोर्टिंग सुविधाओं के लिए एमएस
  • एक्सेल का उपयोग करना आरडीबीएमएस अवधारणाएं और पहुंच
  • सीएएटी उपकरण

# विज्ञापन

  • विज्ञापन का परिचय
  •  मीडिया के फैसले
  • संदेश विकास
  • विज्ञापन प्रभावशीलता को मापना
  • विज्ञापन एजेंसी, भारत में विज्ञापन के सामाजिक, नैतिक और कानूनी पहलू

सेमेस्टर 6 के अंतर्गत निम्न विषय आते हैं:-

# वित्तीय प्रबंधन की मूल बातें

  •  वित्तीय प्रबंधन की प्रकृति, कार्यक्षेत्र और उद्देश्य, पैसे का समय मूल्य, जोखिम और वापसी
  •  लंबी अवधि के निवेश के फैसले
  •  वित्तीय निर्णय
  • लाभांश निर्णय
  • कार्यशील पूंजी निर्णय

# व्यापार संचार

  • व्यापार संचार का परिचय
  • कारोबार पत्राचार
  • रिपोर्ट लेखन
  •  व्यापार भाषा और प्रस्तुति
  • प्रौद्योगिकी और व्यापार संचार

# व्यक्तिगत बिक्री और बिक्री कौशल

  • व्यक्तिगत बिक्री का परिचय
  •  बेचने के सिद्धांत
  • मकसद ख़रीदना
  • बेचने की प्रक्रिया
  • बिक्री योजना और नियंत्रण
  • साइबर अपराध और कानून
  • परिभाषा और शब्दावली (सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000)
  • इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड
  • नियामक ढांचा

# अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का परिचय
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर्यावरण
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के सिद्धांत
  • क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग
  • अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय वातावरण
  • विदेशी निवेश
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संचालन
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में विकास और मुद्दे

# उपभोक्ता मामले और ग्राहक सेवा

  • वैचारिक ढांचे
  • उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 (सीपीए) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 1986 के तहत शिकायत
  • निवारण तंत्र
  • उद्योग नियामक और उपभोक्ता शिकायत निवारण त
  •  भारत में उपभोक्ता संरक्षण
  • ऑनर्स क्लास सिलेबस और

अब आप समझ गए होंगे कि TYBCOM क्या होता है।

निष्कर्ष – TYBCOM Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको TYBCOM क्या है, TYBCOM ka full form, TYBCOM full form in Hindi & English, TY BCOM means क्या होता है इसके अन्दर कितने सेमेस्टर और विषय होते हैं इसकी पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इससे आपको TYBCOM के बारे में बहुत कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे। बाकी आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके और भी लोगो को इसकी सही जानकारी दें सकते हैं।

अन्य पढ़ें