UAE का नाम तो आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं यूएई फुल फॉर्म क्या है, UAE ka full form, UAE full form in Hindi क्या होता है और यूएई कौन सा देश है? नहीं पता तो कोई बात नहीं. इस पोस्ट में हम आपको UAE से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. 

UAE Full Form in Hindi (यूएई का पूरा नाम क्या है?)

UAE Ka full form

UAE full form in English – United Arab Emirates

UAE Full form in Hindi – संयुक्त अरब अमीरात

UAE का फुल फॉर्म United Arab Emirates है, हिंदी भाषा में UAE को संयुक्त अरब अमीरात कहते हैं. अमीरात का मतलब रियासत होता है,अमीरात अरब प्रायद्वीप के पूर्वी छोर पर स्थित पश्चिमी एशिया का एक देश है।

UAE क्या है?

संयुक्त अरब अमीरात विश्व का 7वां सबसे बड़ा तेल भण्डार देश है. इस वजह से UAE दौलतमंद देशो में से एक माना जाता है. भारत के ऐसे बहुत से लोग हैं जो की UAE में काम काम कर रहे हैं या फिर काम की तलाश में जाते हैं. क्योंकि UAE का पैसा यानी 1 Dirham भारत के 20 रूपए के बराबर है. तो अब आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं. वहां काम करने का कितना पैसा मिलता होगा.

UAE यानी United Arab Emirates 7 अमीरातों के एक संघ से मिलकर बना है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं.

Popular Cities Of UAE

  1. Dubai (दुबई)
  2. Abu Dhabi (अबू धाबी)
  3. Ajman (अजमान)
  4. Fujairah (फुजैरा)
  5. Sharjah (शारजाह)
  6. Ras al-Khaimah (रास अल खैमाह)
  7. Umm al-Quwain (उम्म अल क्वैन)

UAE के आसपास देश

UAE के आसपास के जो भी देश हैं उनके बारे में हमने नीचे बताया है:-

  • पूर्व में ओमान की सीमा है.
  • पश्चिम में कतर के साथ समुद्री सीमाएं हैं.
  • उत्तर में ईरान स्थित है.
  • दक्षिण में सऊदी अरब की सीमा स्थित है.

UAE में कितने देश हैं?

जैसा की हमने ऊपर बताया संयुक्त अरब अमीरात 7 रियासतों आबू धाबी, उम्म अल कुवैन, शारजाह, दुबई, फुजइराह, अजमान तथा रस अल खैमा से मिलकर बना हुआ है. यूएई में अब भी राजाओं का शासन चलता है. यह सभी अमीर देश माने जाते हैं. यहाँ के ज्यादातर अमीर लोग शेख होते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात की जनसंख्या कितनी है?

UAE की वर्तमान जनसंख्या शनिवार, 3 जुलाई, 2021 तक 10,009,799 है, जो की नवीनतम आंकड़ों के वर्ल्डोमीटर विस्तार पर आधारित है.

संयुक्त अरब अमीरात का इतिहास

UAE ने 1873 से 1947 तक ब्रिटिश इंडिया के अधीन काम किया. कुछ समय बाद इसका शासन लंदन के विदेश विभाग के द्वारा Govern किया गया. Persian Gulf के 7 Emirates को मिलाकर 1971 में इस देश की स्थापना कर दी गई थी. संयुक्त अरब अमीरात का राष्ट्रीय धर्म इस्लाम है, और यहाँ की राष्ट्रीय भाषा अरबी है.

यूएई के कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About UAE)
CapitalAbu Dhabi
Establishment1971
LanguageArabic, Persion, English, Hindi & Urdu
National ReligionIslam
CurrencyUAE Dirham
National AnthemArabic Emirati Tahiyat-Alalam
अन्य भाषा में UAE के फुल फॉर्म
UAE full form in Marathiसंयुक्त अरब अमिराती
UAE full form in Tamilஐக்கிய அரபு நாடுகள்
UAE full form in Teluguయునైటెడ్ అరబ్ ఎమిరేట్స్
UAE full form in Gujaratiસંયુક્ત આરબ અમીરાત
UAE full form in Punjabiਸੰਯੁਕਤ ਅਰਬ ਅਮੀਰਾਤ
UAE full form in Arabicالإمارات العربية المتحدة
UAE से जुड़े सवाल जवाब (FAQ)
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी (UAE Capital) क्या है?

UAE की राजधानी Abu Dhabi है.

United Arab Emirates की करेंसी क्या है?

UAE currency Dirham है भारत के 20 रूपए 1 दिरहम के बराबर होते हैं. क्योंकि ये एक अमीर देश है इसके पैसे की वैल्यू भारत से कहीं गुना ज्यादा है.

UAE Prime Minister कौन है?

Mohammed Bin Rashid Al Maktoum.

निष्कर्ष – UAE Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको UAE ka full form kya hai (What is UAE full form in Hindi), UAE full form in hindi, Full form of UAE, UAE full form Name, UAE capital के बारे में पूरी जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और यूएई के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

पोस्ट पसंद आयी तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

अन्य पढ़ें:-