आइटीबीपी फुल फॉर्म इन हिंदी (ITBP Full Form In Hindi) ऐसा विषय है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। यहां आप जानेंगे कि आईटीबीपी क्या है? और आइटीबीपी में किस तरह शामिल हो सकते हैं? 

पुलिस के विभाग में बहुत सारे पद होते हैं, यह बात तो आप अच्छी तरह जानते होंगे लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसी क्षेत्र में आईटीबीपी (ITBP) नाम का एक महत्वपूर्ण पद भी होता है जिसके विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।

यदि आपको भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि आइटीबीपी फुल फॉर्म इन हिंदी (ITBP Full Form In Hindi) क्या होता है? इसके अलावा इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करके आप स्वयं इस पद को प्राप्त करने का प्रयास भी कर सकते हैं।

ऐसे बहुत से युवा है जो आइटीबीपी (ITBP) में शामिल होना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने की वजह से उन्हें कोई न कोई समस्या आती ही रहती है। इसलिए आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आइटीबीपी की विस्तृत जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

इसके अलावा इसके अंतर्गत आपको कौन-कौन से कार्य करने होंगे? इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे तो चलिए बिना देर किए हुए आज का यह पोस्ट शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आईटीबीपी (ITBP) आखिर क्या होता है।

ITBP Full Form in Hindi (आइटीबीपी का मतलब क्या है?)

ITBP Full Form in Hindi

जैसा कि हमने आपको बताया कि आईटीबीपी पुलिस से संबंधित एक महत्वपूर्ण विषय है तो इसके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए। वहीं यदि आप आइटीबीपी बनना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले यह जरूर पता होना चाहिए कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है ।

ऐसे बहुत कम लोग हैं जिन्हें इसका फुल फॉर्म और हिंदी अर्थ मालूम होता है तो ऐसे में यह जरूरी है कि आप इसके बारे में अवश्य जान ले।

आपकी जानकारी के लिए हम बता देंगे कि आइटीबीपी का फुल फॉर्म Indo-Tibetan Border Police होता है। बहुत से लोगों को इसका हिंदी उच्चारण भी नहीं पता होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका हिंदी उच्चारण इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस है।

यदि आप इस साइट में यह जानने के लिए आए हैं कि आइटीबीपी फुल फॉर्म इन हिंदी (ITBP Full Form In Hindi) क्या है? तो जान लीजिए कि आईटीबीपी को हिंदी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस कहा जाता है।

अब आप समझ गए होंगे कि इसका फुल फॉर्म क्या है। वही आप यह भी जान गए होंगे कि पुलिस विभाग में यह एक सीमा पुलिस की भूमिका निभाती है लेकिन यदि आपको इसके बारे में विस्तार से जानना है तो आपको अगले सेक्शन पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा। तो चलिए आइटीबीपी क्या है, यह हम आपको बताते हैं।

ITBP क्या है?

आइटीबीपी अर्थात इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस एक सीमा पुलिस है जिसका गठन भारत और चीन के युद्ध को देखते हुए किया गया था। 24 अक्टूबर सन 1962 को यह सीमा पुलिस अस्तित्व में आई थी। इस केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की स्थापना आसाम राइफल की छह कंपनियों द्वारा की गई थी जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और आज आईटीबीपी को भारत के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में शामिल कर लिया गया है इसलिए बहुत से ऐसे युवा वर्ग हैं जो आइटीबीपी में शामिल होना चाहते हैं।

यदि आप भी आइटीबीपी में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यहां आपको इसके कार्य और आइटीबीपी ऑफिसर बनने की सारी जानकारी हम दे रहे हैं।

आइटीबीपी के अंतर्गत जिन ऑफिसर को शामिल किया जाता है वे बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखला के अंतर्गत कार्य करते हैं जिन का प्रमुख कार्य आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना है इसलिए इन ऑफिसर को हिमवीर भी कहा जाता है। वही आइटीबीपी के ऑफिसर मुख्य रूप से लद्दाख में कराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश के दीफूला तक की सीमा की रक्षा करते हैं।

अब आप यह तो समझ गए होंगे कि आईटीबीपी क्या है लेकिन अब सवाल यह है कि आईटीबीपी के कार्य क्या होते हैं?

आइटीबीपी ऑफिसर बनने से पहले आपको इसके सारे कार्यों की जानकारी जरूर होनी चाहिए तो आइए इस पर भी एक नजर डालते हैं।

ITBP के कार्य?

आइटीबीपी ऑफिसर के कई महत्वपूर्ण कार्य होते हैं जैसे कि:-

  • इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस अपनी सीमा पर तैनात रहकर वहां की निगरानी करती है और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करती है।
  • इनका महत्वपूर्ण कार्य होता है कि यदि उनकी सीमा पर किसी तरह का उल्लंघन हो रहा है, तो वे उसका पता लगाकर उसे रोकने का प्रयास करें।
  • जैसा कि हमने आपको बताया कि आईटीबीपी के ऑफिसर लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक की सीमा पर तैनात होते हैं तो उन्हें उस सीमा के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है।
  • जैसा कि आप जानते हैं कि सीमा तस्करी जैसे अपराध भी होते रहते हैं तो आइटीबीपी ऑफिसर का कार्य इन पर निगरानी रखना और ऐसे अपराधों को रोकना है।
  • आस-पास शांति बनाए रखना भी आइटीबीपी ऑफिसर का कार्य है।
  • यदि सीमा पर कोई आतंकवादी हमला होता है और उसमें कोई नागरिक घायल होते हैं तो उनकी चिकित्सा की व्यवस्था भी आइटीबीपी ऑफिसर करता है।
  • इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं जैसे कि बाढ़, भूकंप, भूस्खलन जैसी समस्याओं से लोगों को बचाना इनका कार्य है और इसके अलावा भी यदि नागरिकों को किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो उसकी व्यवस्था भी आइटीबीपी ऑफिसर करते हैं।

ITBP ऑफिसर कैसे बनें?

अब सवाल यह आता है कि आईटीबीपी ऑफिसर बनने के लिए क्या करना होता है?

जैसा कि आप जानते हैं कि हर एक सरकारी पद पर कार्यरत होने के लिए उम्मीदवार को किसी ना किसी तरह की परीक्षा से गुजरना पड़ता है, इसी प्रकार आइटीबीपी बनने के लिए भी आपको एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसे पार करने के बाद ही आप तिब्बतन बॉर्डर पुलिस का हिस्सा बन सकते हैं।

आइटीबीपी ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले यूपीएससी (UPSC) की लिखित परीक्षा देनी पड़ती है जो हर साल आइटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है और इसकी संपूर्ण जानकारी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की जाती है ।

यूपीएससी की लिखित परीक्षा पार करने के पश्चात कैंडिडेट को PET अर्थात शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना पड़ता है जहां उनका चिकित्सा परीक्षण भी लिया जाता हैं।

इस चरण को पार करने के बाद आइटीबीपी के आखिरी चरण पर्सनैलिटी टेस्ट अर्थात इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट को बुलाया जाता है। जब ये चरण उम्मीदवार पार कर लेता है तो वह आइटीबीपी ऑफिसर बन सकता है।

यहाँ सवाल यह उठता है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए कैंडिडेट को किस प्रकार की तैयारी करनी होती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी के पाठ्यक्रम को इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था जैसे कई विषयों में बांटा गया है जिसके अंतर्गत जनरल एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस और जनरल स्टडीज आदि की तैयारी करनी पड़ती है।

ITBP की सैलरी?

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आईटीबीपी ऑफिसर बनने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी तो यदि आप आइटीबीपी ऑफिसर बन जाते हैं तो आप आसानी से साल के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

यदि आप आइटीबीपी में पुलिस कांस्टेबल के रूप में शामिल होते हैं तो आपको साल के 3.2 लाख रुपये सैलरी मिलेगी वहीं यदि आप असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में कार्य करते हैं तो आपको साल भर के 11.3 लाख रुपए मिलेंगे।

अन्य भाषा में ITBP के फुल फॉर्म

ITBP full form in Marathiइंडो-तिबेट सीमा पोलीस
ITBP full form in Tamilஇந்தோ-திபெத்திய எல்லைக் காவல்
ITBP full form in Teluguఇండో-టిబెటన్ బోర్డర్ పోలీస్
ITBP full form in Punjabiਇੰਡੋ-ਤਿੱਬਤੀ ਬਾਰਡਰ ਪੁਲਿਸ
ITBP full form in Malayalamഇന്തോ-ടിബറ്റൻ ബോർഡർ പോലീസ്

आईटीबीपी से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

ITBP का क्या काम होता है?

ITBP यानी की इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस के बहुत से कार्य होते हैं उन्ही में से सबसे महत्वपूर्ण कार्य अपनी सीमा पर तैनात रहकर वहां की निगरानी करना और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करना होता है।

आईटीबीपी की सैलरी कितनी होती है?

आईटीबीपी की सैलरी पद के अनुसार होती है जिसमे कम से कम सैलरी महीने की ₹6460 और ज्यादा से ज्यादा 80 हजार रूपए तक होती है।

निष्कर्ष – ITBP Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको ITBP के बारे में जानकारी साझा की है, आईटीबीपी क्या है, ITBP ka full form, ITBP full form in Hindi & English क्या होता है, आईटीबीपी के कार्य, सैलरी क्या है और आईटीबीपी ऑफिसर कैसे बनें इत्यादि। उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और ITBP के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

इन्टरनेट पर अक्सर लोग ITBP के बारे में कई तरह से सर्च करते हैं जैसे की ITBP full form in Police, ITBP full form in Army क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बतादें इनका फुल फॉर्म Indo-Tibetan Border Police ही है।

पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे। बाकी आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके और भी लोगो को इसकी जानकारी दे सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-