दोस्तों, अगर आप इस ब्लॉग पोस्ट पर आयें है तो ज़ाहिर सी बात है आप C/O full form in Hindi, C/O means in Hindi क्या होता है और किस लिये इस्तेमाल किया जाता है, इस बारे में जानना चाहते हैं. इस पोस्ट में आपको C/O full form क्या होता है कब और क्यों इस्तेमाल किया जाता है इस बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

आपने ये शब्द अक्सर पत्र या फिर किसी पार्सल पर लिखा देखा होगा. वैसे तो C/O short form का इस्तेमाल कई जगह किया जाता है लेकिन सबका मतलब अलग होता है. यहाँ आपको letters पर इस्तेमाल होने वाले C/O ki full form के बारे में जानने के लिए मिलेगा. तो चलिए जानते हैं C/O का full form क्या होता है (C/O meaning in Hindi)

C/O full form in Hindi (What is the Full form of C/O in Hindi)

C/O full form in Hindi

C/O Full form in English

C/O का फुल फॉर्म Care of है.

C/O full form in Hindi

की देखभाल, के माध्यम से, के द्वारा

यहाँ हमने English और हिंदी दोनों में जान लिया C/O की फुल फॉर्म क्या होती है. अब जान लेते हैं C/O का इस्तेमाल कब और कहाँ किया जाता है.

C/O का इस्तेमाल कब और कहाँ किया जाता है?

C/O का इस्तेमाल Letter या फिर कोई पार्सल भेजते टाइम किया जाता है. और उस समय किया जाता है जब आप ऐसे address पर रह हो जो की आपका permanent address ना हो.

जब आप पार्सल या फिर कोई पत्र receive करने के लिए किसी ऑफिस या फिर ऐसी जगह का पता देते हैं जहाँ आप स्थायी रूप से नहीं रहते. तब आपको C/O के साथ में घर के मालिक, ऑफिस के बॉस या फिर किसी landmark का नाम देना होता है. जिससे postman आसानी से उस address पर पार्सल पहुंचा सके और आपको मिल सके.

Care of को शोर्ट में C/O लिखा जाता है.

C/O के अन्य फुल फॉर्म

C/O full form in Aadhar card in HindiCare of
C/O full form in MedicalComplains of
C/O legal Meaningco-owner 
C/O full form in AddressCare of

अन्य भाषा में C/O के फुल फॉर्म

C/O full form in Bengaliপ্রযত্নে
C/O full form in Marathiची देखभाल
C/O full form in Teluguజాగ్రత్త

निष्कर्ष – C/O Meaning in Hindi

दोस्तों, यहाँ आपको जानने के लिए मिला C/O फुल फॉर्म क्या है, C/O full form in Hindi, C/O means in Hindi क्या होता है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और C/O full form से सम्बंधित काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा.

पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर शेयर करके बाकी लोगो को भी इसकी जानकारी जरुर दें.

अन्य पढ़ें:-