आज की पोस्ट में आपको FIPB की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होने वाली है एफआईपीबी क्या है, FIPB full form in Hindi & English क्या होता है, FBI ka full form क्या है, FBI के कार्य क्या हैं और भी बहुत कुछ पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

आपने एफआईपीबी (FIPB) के समाप्ति के बारे में कोई ना कोई समाचार जरूर सुना होगा। क्या आपको पता है कि एफआइपीबी (FIPB) क्या है? और आखिर इसे क्यों समाप्त किया गया है?

यदि नहीं तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें जहां आपको एफआईपीबी फुल फॉर्म इन हिंदी (FIPB Full Form in Hindi) से लेकर संपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। FIPB काफी चर्चित विषय रहा है इसलिए जब से लोगों ने इसकी समाप्ति के बारे में सुना है तब से ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि एफआइपीबी (FIPB) आखिर है क्या और एफआईपीबी का फुल फॉर्म (FIPB Ka Full Form) क्या होता है।

क्या आप भी इसी सवाल का जवाब पाने के लिए यहां आए हैं?

यदि हाँ, तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंच चुके हैं क्योंकि इस पोस्ट के अंतर्गत आपको एफआईपीबी फुल फॉर्म इन हिंदी (FIPB Full Form in Hindi) की जानकारी तो मिलेगी, साथ ही हम आपको बताएंगे एफआईपीबी क्या होता है और इसके कार्य कौन-कौन से हैं।

तो सबसे पहले शुरुआत करते हैं एसआईपीबी के फुल फॉर्म से।

FIPB Full Form in Hindi (एफआईपीबी का फुल फॉर्म)

FIPB Full Form in Hindi

यदि आपने एफआईपीबी का नाम सुना है तो आपके मन में पहला सवाल यही आया होगा कि एसआईपीबी का फुल फॉर्म क्या है। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इसका हिंदी फुल फॉर्म जानने के लिए यहां आए हैं, तो चलिए हम इन सबकी सम्पूर्ण जानकारी आपको देते हैं।

एफआईपीबी का फुल फॉर्म Foreign Investment Promotion Board होता है जिसका हिंदी उच्चारण फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड है।

F: Foreign (फॉरेन)

I: Investment (इन्वेस्टमेंट)

P: Promotion (प्रमोशन)

B: Board (बोर्ड)

यदि बात की जाए इसके हिंदी फुल फॉर्म की तो एफआईपीबी फुल फॉर्म इन हिंदी विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड होता है।

क्या इसके नाम से आप समझ पाए कि एफआईपीबी आखिर है क्या? यदि नहीं, तो कोई बात नहीं। इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको देने के लिए प्रस्तुत हुए हैं, आइए आपको बताते हैं कि एफआईपीबी क्या है।

FIPB क्या है?

एफआईपीबी (FIPB) सरकार की एक राष्ट्रीय एजेंसी थी जिसका पूरा नाम फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (Foreign Investment Promotion Board) अर्थात विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड है। भारत सरकार की यह राष्ट्रीय एजेंसी स्वचालित मार्ग के अंतर्गत नहीं आती थी।

इसकी स्थापना विदेशी निवेश को नियंत्रित करने के लिए की गयी थी जिसका मुख्य उद्देश्य विदेशी निवेश को समन्वित करना भी था। यह एक ऐसी राष्ट्रीय एजेंसी है जिसे विदेशी निवेश अर्थात एफडीआई पर विचार करने और उस पर सिफारिश करने का अधिकार प्रदान किया गया था। इस संस्था का संचालन वित्त मंत्रालय के द्वारा किया जाता था जो आर्थिक मामलों का एक विभाग है।

हालांकि एफआईपीबी (FIPB) को 24 मई 2017 को समाप्त कर दिया गया जिसकी घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा लोकसभा में 2017-2018 के बजट भाषण के दौरान की गई थी। वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाला यह निकाय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था लेकिन सरकार की सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए इसके अस्तित्व को समाप्त कर दिया गया।

एफआईपीबी (FIPB) को मुख्य रूप से एफडीआई के प्रवाह को समन्वित करने और नियंत्रित करने के लिए बनाया गया था। FIPB देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इसका सुचारू रूप से नियंत्रण भी आवश्यक है।

विदेशी निवेश भारत सरकार के लिए फंड लाने का कार्य भी करता है जिसका उपयोग सही तरीके से किया जाना देश के सरकार का उद्देश्य है। यह एक ऐसा निकाय है जो विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई की सीमा तय करता है और सरकारी, गैर सरकारी निकाय, फर्म और एजेंसियों के बीच भी सेतु का कार्य करता है।

यहाँ बताए गये तथ्यों से आप समझ सकते हैं प्रत्येक क्षेत्र से मिलने वाले विदेशी निवेश की सीमा पर सरकार का अधिकार होता है इसलिए इसके द्वारा जारी किए गए प्रस्तावों को एफआईपीबी ही मंजूरी देता है।

सिर्फ इतना ही नहीं एफआइपीबी के और भी कई महत्वपूर्ण कार्य है जिसकी चर्चा हम आगे करने वाले हैं।

FIPB के कार्य?

एसआईपीबी (FIPB) भारत सरकार द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय एजेंसी है जो वित्त मंत्रालय के अंतर्गत संचालित की जाती है। इसके कई महत्वपूर्ण कार्य भी है जो कुछ इस प्रकार हैं:-

  • एफआईपीबी (FIPB) एजेंसी का कार्य सरकार के लिए एफडीआई को नियंत्रित और प्रबंधित करना होता है जो घरेलू सीमाओं के भीतर किया जाता है।
  • इसका उपयोग कई क्षेत्रों जैसे उद्योग-व्यापार आदि में भी होता है जहां विदेशी निवेश का प्रबंधन और रखरखाव एफआइपीबी द्वारा किया जाता है। सीधे शब्दों में वित्त मंत्रालय को विदेशी निवेश की रिपोर्ट प्रदान करने का कार्य एसआईपीबी करता है।
  • प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के माध्यम से जो धन एकत्रित किया जाता है उसका उपयोग किस प्रकार हो रहा है इसकी समीक्षा भी एफआईपीबी अर्थात विदेशी निवेश सन्वर्धन बोर्ड करता है जो इसका मुख्य कार्य है।
  • FIPB (Foreign Investment Promotion Board) देश की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण घटक है इसलिए एफआईपीबी की यह जिम्मेदारी होती है कि एफडीआई में बढ़ोतरी हो और इसे मंजूरी देने में किसी भी प्रकार की देरी ना हो।
  • जैसा कि आपने ऊपर जाना किसी सरकारी, गैर सरकारी, उद्योग या किसी एजेंसी के बीच एफआईपीबी एक सेतु की तरह कार्य करता है और विदेशी निवेश का रखरखाव करता है।
  • जिस क्षेत्र में विदेशी निवेश से मिलने वाले फंड की आवश्यकता है उसकी सीमा का निर्धारण एफआईपीबी द्वारा किया जाता है और इसका संपूर्ण शोध कार्य विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ही करता है।
  • विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड द्वारा कई प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं जिससे निवेशकों द्वारा विदेशी निवेश में और भी ज्यादा बढ़ोतरी की जा सके और उनमें जागरूकता फैलाई जा सके।
  • विदेशी निवेश में पारदर्शिता लाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य एफआईपीबी द्वारा किए जाते हैं।

तो इस तरह के महत्वपूर्ण कार्य एफआईपीबी (फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड) द्वारा किए जाते हैं जिसके कई लाभ है। भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जैसे कि एफआईपीबी जारी किए गए प्रस्ताव और एफडीआई के अंतर्गत होने वाली प्रक्रिया मैं तेजी लाने का कार्य करते हैं। इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए फंड आसानी से जुटाया जा सकता है इसलिए यह निगम काफी ज्यादा विश्वसनीय साबित होते हैं।

FIPB के अन्य फुल फॉर्म

FIPB full form in MedicalFormalin-Induced Pain Behaviors
Full form of FIPB in Banking TermsForeign Investment Promotion Board
Full form of FIPB in FinanceForeign Investment Promotion Board
FIPB full form in EconomicsForeign Investment Promotion Board

FIPB से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

एफआईपीबी का मतलब क्या है?

एफआईपीबी का मतलब फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड होता है, जिसे हिंदी भाषा में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड कहते हैं।

भारत में एफआईपीबी की शुरुआत कब हुई?

भारत में एफडीआई की शुरुआत अगस्त 1991 में हुई थी।

निष्कर्ष – FIPB Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको FIPB क्या है, FIPB full form in Hindi & English क्या होता है, FIPB ka full form & Meaning, FIPB stands for क्या है, एफआईपीबी के कार्य और इससे जुड़े सवाल के जवाब दिए हैं, उम्मीद करते हैं पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इससे आपको एफआईपीबी के बारे में बहुत कुछ जानने के लिए मिला होगा।

फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के द्वारा पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे। बाकी आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करके दुसरे लोगो को भी एफआईपीबी के बारे में जानकारी शेयर कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-