दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको इन्टरनेट पर प्रसिद्ध slang WTF full form in Hindi, WTF ka full form kya hai, WTF full form meaning in Hindi क्या होता है इसके बारे में डिटेल में बताने वाले हैं. 

अगर आप इन्टरनेट यूजर है और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपको इसका मतलब पता होना बेहद जरुरी है.

WFT Full Form in Hindi (WTF का फुल फॉर्म क्या है)?

WTF full form in Hindi

WTF की फुल फॉर्म “What the Fuck” होती है. जिसे हिंदी में क्या बकवास है, क्या ड्रामा, क्या बकचोदी, क्या चुतियापा है भी कहा जाता है.

WTF एक इन्टरनेट slang है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर सोशल मीडिया या फिर मेसेज में किया जाता है. अगर आप Hollywood movie या फिर Bollywood मूवी या Web series देखते हैं. तो ये शब्द आज कल बहुत बोला जाता है. लेकिन इन्टरनेट में अपनी सहूलियत की लिए इसे शोर्ट में WTF लिखा जाता है.

WTF कब और क्यों इस्तेमाल किया जाता है? (WTF Meaning in Chat in Hindi)

इन्टरनेट पर बहुत से slang है जिनका इस्तेमाल खूब किया जाता है. बात करें WTF की तो ये एक आपत्तिजनक slang है. जिसका इस्तेमाल गुस्से में या किसी के द्वारा कोई काम खराब कर देने पर किया जाता है.

कुछ लोग इसे अशलील slang भी मानते हैं. क्योंकि WTF फुल फॉर्म का लास्ट शब्द ऐसा शब्द है जो एडल्ट माना जाता है. लेकिन असल में देखा जाए तो WTF बस भड़ास निकालने या कोई काम खराब हो जाने पर इस्तेमाल होता है.

WTF की अन्य फुल फॉर्म

Full form of WTF Company – willing to fail

WTF School full form – Wait Till Fall.

WTF full form in Sports – World Taekwondo Federation

इन्टरनेट पर इस्तेमाल किये जाने वाले Famous Slangs

Full Form of LOL in WhatsApp LanguageLaugh Out Loud
GNGood Night
GMGood Morning
F9Fine
OMGOh My God!
FYIFor Your Information
SRYSorry
TCTake Care
FB Facebook
JFY Just For You
LVLove

WTF से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

जब कोई लड़का WTF कहता है तो इसका क्या मतलब होता है?

जब कोई लड़का WTF कहता है तो इसका मतलब क्या बकवास है होता है.

WTF का पूरा नाम क्या है?

WTF का पूरा नाम What the Fuck है.

निष्कर्षWTF Full Form Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको What is the full form of WTF (WFT full form in Hindi), WTF ka matlab क्या है के बारे में पूरी जानकारी शेयर की है. Internet Slang के बारे में बताने के लिए ये पोस्ट आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

अन्य पढ़ें:-