LPG शब्द आपने सुना ही होगा या फिर अपने रसोई के गैस सिलिंडर पर लिखा देखा होगा. कुछ याद आया? LPG नाम तो सभी ने सुना है लेकिन बहुत कम लोग जानते है LPG full form in Hindi क्या है, CNG और LPG में क्या अंतर होता है, LPG का इस्तेमाल कब और क्यों किया जाता है.

आज की पोस्ट में हम आपको डिटेल में बतायेंगे LPG full name क्या है, CNG LPG full form क्या होता है.

LPG Full Form in Hindi (एलपीजी का पूरा नाम क्या है?)

LPG full form in Hindi

LPG Full Form in English – Liquefied Petroleum Gas

LPG Full Form in Hindi – तरलीकृत पेट्रोलियम गैस

LPG ka full form “Liquefied Petroleum Gas” होता है हिंदी में इसको “तरलीकृत पेट्रोलियम गैस” कहते हैं. ये गैस खाना बनाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. जो की liquid फॉर्म में होती है और गंधहीन होती है. यानी के इसमें किसी भी तरह की गंध नहीं होती.

LPG का मतलब क्या होता है?

एलपीजी रसोई घर में इस्तेमाल की जाने वाली गैस होती है जिसे शोर्ट में LPG कहा जाता है. LPG कई हाइड्रोकार्बन गैसों से मिलकर बनी होती है. जैसी की Butane, Propane, Isobutene. 

यह उच्च तापमान और कैलोरी का मूल्य होती है क्योंकि यह कम समय में बहुत ही ज्यादा ऊर्जा प्रदान करने का काम करती है. Liquid form में होने की वजह से इसे आसानी से अलग-अलग आकार के सिलिंडर में store करके रखा जाता है.

ये रंगहीन और गंधहीन गैस होती है. जो की जलते समय किसी भी तरह का अवशेष नहीं छोड़ती मतलब शुद्ध और साफ़ गैस होती है.

LPG गैस के अन्दर जो गंध आती है वह सुरक्षा उद्देश्य से जोड़ी जाती है. इसमें प्राकृतिक रूप से कोई गंध शामिल नहीं होती.

एलपीजी (LPG) गैस के इस्तेमाल क्या हैं?

LPG gas का इस्तेमाल कई जगह किया जाता है जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है:-

  • Cooking (खाना पकाने)
  • Electricity (बिजली)
  • Heating (गरम करना)
  • Hot Water (पानी गरम)
  • Motor Fuel (मोटर ईंधन)

  1. Cooking (खाना पकाने) – LPG गैस का इस्तेमाल सबसे ज्यादा खाना पकाने के लिए किया जाता है. क्योंकि ये गंधहीन और अवशेष रहित गैस होती है, और आसानी से स्टोर करके रखी जा सकती है.
  2. Electricity (बिजली) – LPG गैस का इस्तेमाल उन लोगो द्वारा भी किया जाता है जो वर्तमान समय में आत्मनिर्भर तरीके से यानी (ऑफ-ग्रिड) में रह रहे हैं.
  3. Heating (गरम करना) – सर्दियों में गर्मी पैदा करने के लिए इन बिल्ट कंसोल या हीटिंग सिस्टम डक्ट द्वारा LPG का इस्तेमाल किया जाता है.
  4. Hot Water (पानी गरम) –  LPG गैस से चलने वाले geyser में ठण्ड के समय गरम पानी करने के लिए एलपीजी गैस का इस्तेमाल किया जाता है.
  5. Motor Fuel (मोटर ईंधन) – कार, बस जैसे वाहन में आजकल मोटर ईंधन के तौर पर LPG का प्रयोग किया जा रहा है. क्योंकि ये पेट्रोल और डीजल के मुकाबले काफी किफायती है और बहुत ही कम खपत करता है.

LPG के कुछ गुण

  • एलपीजी गैस को हवा की फॉर्म में store किया जाता है.
  • एलपीजी गैस को कोई भी नहीं देख सकता.
  • LPG एक तरह की बेरंग गैस होती है.
  • एलपीजी गैस में किसी भी तरह का कोई स्वाद नहीं होता.
  • LPG गैस अनेक जगह इस्तेमाल की जाती है जैसी की खाने पकाने, गरम पानी करने, बिजली पैदा करने और मोटर ईंधन में.
  • एलपीजी एक Non Toxic गैस है.

LPG कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

अगर आप नया LPG connection लेना चाहते हैं, तो आपको application फॉर्म के साथ कई जरुरी डाक्यूमेंट्स लगाने होते हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है:-

Identity Proof

पहचान प्रमाण के लिए आप नीचे बताये डाक्यूमेंट्स में से कोई भी एक दे सकते हैं.

  • Aadhaar Card
  • Voter identity card
  • Driving Licence
  • Passport
  • Pan card
  • Government Issued Photo ID

Address Proof

निवास प्रमाण पत्र के लिए आप नीचे बताये डाक्यूमेंट्स में से कोई भी एक दे सकते हैं.

  • Voter id card
  • Driving licence
  • Passport
  • Ration card
  • Rent agreement
  • Electricity, Water, Telephone bill
  • LIC policy
  • House registration document
  • Letter of possession or allotment for a Apartment
  • Declaration of address attested by a Gazetted officer

CNG and LPG Full Form in Hindi (What is CNG and LPG in Hindi)

CNG full form Compressed Natural Gas होती है और LPG full form Liquefied Petroleum Gas होती है.

CNG और LPG में अंतर (Difference Between CNG and LPG in Hindi)

सीएनजी को नेचुरल गैस से कंप्रेस्ड करके बनाया जाता है। जबकि LPG को कई गैसों से मिक्स करके बनाया जाता है। 

LPG की अन्य फुल फॉर्म

LPG full form in Economics/Business – Liberalization, Privatization, and Globalization.

अन्य भाषा में LPG के फुल फॉर्म
LPG full form in Marathiद्रवीभूत पेट्रोलियम वायू
LPG full form in Punjabiਤਰਲ ਪੈਟਰੋਲੀਅਮ ਗੈਸ
LPG full form in Gujaratiલિક્વિફાઇડ પેટ્રોલિયમ ગેસ
LPG full form in Teluguద్రవీకృత పెట్రోలియం వాయువు
LPG full form in Kannadaದ್ರವೀಕೃತ ಪೆಟ್ರೋಲಿಯಂ ಅನಿಲ
LPG से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
एलपीजी को हिंदी में क्या कहते हैं?

एलपीजी को हिंदी में द्रवित या फिर तरलीकृत पेट्रोलियम गैस कहते हैं.

एलपीजी सिलेंडर में कौन सी गैस होती है?

एलपीजी कई हाइड्रोकार्बन गैसों से मिलकर बनी होती है, जैसी की ब्यूटेन, प्रोपेन और आइसोब्यूटीन.

निष्कर्ष – LPG Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको LPG क्या है, LPG ka full form, LPG full form in Hindi/LPG full form in Science क्या होता है, एलपीजी का रासायनिक नाम क्या है, और एलपीजी कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौनसे हैं इन सबकी जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और एलपीजी के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा.

फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे बाकी आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

अन्य पढ़ें