दोस्तों, अगर आपका बैंक अकाउंट है या फिर नया खाता खुलवाने की सोच रहें. तो आपको CIF Full form in Hindi क्या है, CIF का मतलब क्या होता है इस बारे में पता होना जरुरी है.

वैसे इस समय ज्यादातर लोगो के पास बैंक खाता होगा ही, क्योंकि सरकार की तरफ से जितनी भी पैसो से जुड़ी सुविधायें होती हैं वह डायरेक्ट आपके बैंक खाते में जाती हैं.

बैंक खाते में सिआईएफ क्या होता है, CIF full form in bank, Full form of CIF number क्या है इस पोस्ट में आपको पूरी जानकरी प्राप्त होगी.

CIF Full Form in Hindi (सिआईएफ का मतलब क्या है)?

CIF full form in Hindi

CIF का फुल फॉर्म “Customer Information File” होता है. जिसे हिंदी में “ग्राहक सूचना फ़ाइल” भी कहते है.

सिआईएफ एक तरह का unique नंबर होता है. जो की Bank द्वारा इस्तेमाल किया जाता है इसके द्वारा बैंक अकाउंट होल्डर की निजी और बैंकिंग की पूरी जानकारी स्टोर करके रखी जाती है. इसे CIF number या फिर CIF code भी कह सकते हैं.

ये बिलकुल आधार कार्ड के नंबर की तरह ही काम करता है जो की बिलकुल unique होता है. जैसे आधार कार्ड नंबर के द्वारा हम किसी भी व्यक्ति का Biometric डाटा चेक कर सकते हैं. ठीक उसी तरह CIF नंबर के द्वारा हम किसी भी account holder की बैंकिंग जानकारी चेक कर सकते हैं. 

अकाउंट होल्डर का नाम, Account Type, कितना पैसा जमा किया, कितना निकाला, क्या लोन लिया, KYC जानकारी इत्यादि. 

प्रत्येक ग्राहक का एक ही CIF नंबर होता है जैसे की अगर एक ही व्यक्ति के एक बैंक में 1 से अधिक अकाउंट हैं तो उसका CIF नंबर एक ही होगा. सभी खातो को एक ही सिआईएफ नंबर से लिंक कर दिया जाता है.

CIF Number कितने डिजिट का होता है? (CIF Full Form in Bank)

हर एक बैंक का सिआईएफ नंबर अलग-अलग डिजिट का होता है. कुछ बैंक का CIF number 8 Digit का और कुछ का 11 डिजिट का होता है. सबका अपना अलग format रहता है.

हमने आपको नीचे कुछ बैंक का CIF Number format शेयर किया है.

  • Axis Bank – 4 Digits
  • HDFC – 8 Digits
  • Central Bank of India – 10 Digits
  • Indian Bank – 10 Digits
  • SBI – 11 Digits
  • Canara Bank  11 Digits

CIF Number कैसे सर्च करें?

सिआईएफ नंबर सर्च करने का तरीका लगभग हर बैंक का same ही होता है. हमने आपको नीचे कुछ आसान तरीके बताये हैं.

  1. आप अपने बैंक की branch में जाकर या फिर कस्टमर केयर पर कॉल करके अपना CIF नंबर पता कर सकते हैं.
  2. अगर आप Net Banking का इस्तेमाल करते हैं तो वहां पर भी आपको आपका CIF नंबर मिल जायेगा.
  3. बैंक की पासबुक के पहले पेज पर आपको CIF number मिल जायेगा.
  4. Cheque book के पहले पेज पर भी आपको CIF number मिल जायेगा.

CIF अन्य फुल फॉर्म

CIF full form in GSTCost Insurance And freight
CIF full form in BiologyCytoplasmic Intermediate Filament
CIF full form in PoliceCounter Insurgency Force
CIF full form in Post officeCustomer Information File
CIF full form in Export in Hindi/ShippingCost, Insurance, and Freight 

CIF से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

बैंकिंग में CIF का क्या अर्थ है

बैंकिंग में CIF का अर्थ होता है Customer Information File हिंदी भाषा में इसे “ग्राहक सूचना फ़ाइल” कहते है.

सीआईएफ का मीनिंग क्या है?

सीआईएफ का मीनिंग होता है Customer Information File, जो की बैंक में ग्राहक की सुचना फाइल होती है.

सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें?

सीआईएफ नंबर प्राप्त करने के कई तरीके हैं लेकिन अगर आप आसानी से अपने बैंक का CIF नंबर पता करना चाहते हैं तो आप अपनी पासबुक के पहले पेज पर या फिर चेक बुक पर देख सकते हैं, अगर आपके पास दोनों ही नहीं है तो आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फ़ोन करके पता कर सकते हैं.

निष्कर्ष – CIF Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपके साथ CIF kya hai, CIF full form in Hindi (CIF ka full form), CIF number full form की पूरी जानकारी शेयर की है. जो की आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी.

पोस्ट से आपको कुछ सहायता प्राप्त हुई तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.

अन्य पढ़ें:-