अगर आप PayTm, PhonePe या फिर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो अपने UPI का नाम जरुर सुना होगा लेकिन UPI full form in Hindi क्या है, UPI कैसे काम करता है इसकी जानकारी आपको नहीं है तो ये पोस्ट ख़ास आपके लिए हैं.
इस पोस्ट में हम आपको UPI से जुडी पूरी जानकारी देंगे जो की UPI को समझने में आपकी काफी मदद करेगी.
UPI Full Form in Hindi (यूपीआई का फुल फॉर्म क्या है?)

UPI full form in English – Unified Payment Interface
UPI full form Hindi – एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस
UPI का फुल फॉर्म “Unified Payment Interface” होता है. जिसे हिंदी में एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस कहते हैं. ये ऑनलाइन पेमेंट ट्रान्सफर करने का एक बहुत अच्छा तरीका है. भारत में ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए बहुत से तरीके मौजूद हैं लेकिन ये तरीका सबसे आसान है.
UPI क्या है और कैसे काम करता है?
UPI ऑनलाइन पेमेंट लेने और भेजने का एक आसान तरीका है. UPI को RBI (Reserve Bank of India) और NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा शुरू किया गया है. Mobile से एक App के जरिये आप किसी को भी पुरे देश में पेमेंट कर सकते हैं.
UPI का लाभ उठाने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है. वैसे आज के टाइम में ज्यादातर लोगो का मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होता ही है. UPI id बनाते समय आपको अपना वो बैंक खाता जोड़ना है जिससे आप पेमेंट भेजना और लेना चाहते हैं.
प्रत्येक व्यक्ति का UPI id दुसरे से अलग होता है. जिस प्रकार सबका बैंक अकाउंट नंबर भिन्न होता है उसी तरह UPI id भी भिन्न होता है. सामने वाले व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए आपको उसका मोबाइल नंबर, UPI id पता होना चाहिए या फिर आप QR code को scan करके भी उस व्यक्ति को पेमेंट कर सकते हैं.
UPI से पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना UPI account बना लेना है. उसके बाद आपको जिस भी व्यक्ति को पेमेंट करना है उसकी UPI id डालकर, जितना पैसा ट्रान्सफर करना चाहते हैं उतना amount भरना है. उसके बाद आपसे UPI PIN माँगा जायेगा वो दें, इसके बाद आपका पेमेंट कुछ ही सेकंड में सामने वाले व्यक्ति के अकाउंट में पहुँच जायेगा.
UPI ID और UPI PIN क्या होता है?
हमने आपको UPI ka matlab क्या है और UPI कैसे काम करता है इस बारे में तो बता ही दिया. लेकिन इसके अलावा भी बहुत से लोग इन्टरनेट पर सर्च करते हैं UPI Account Kya Hai, UPI id kya hoti hai, What is upi pin in Hindi और UPI number kya hota hai.
UPI id आपकी एक unique id होती है जो की App में रजिस्टर करते समय बनती है, UPI id का इस्तेमाल किसी को भी पेमेंट भेजने और लेने के लिए किया जाता है. यूपीआई id बनाने के लिए आप GPay (Google Pay), PayTm, PhonePe, Amazon Pay, BHIM App आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बताये गये किसी भी App के माध्यम से आप UPI Account create कर सकते हैं, यहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट जोड़कर ATM डिटेल्स भरनी होती है. उसके बाद आप UPI Pin generate करके UPI का लाभ उठा सकते हैं.
UPI pin एक तरह का security कोड होता है जिसका इस्तेमाल transaction करते समय किया जाता है. यह 4 या फिर 6 Digit का होता है.
यूपीआई आईडी कैसे बनाएं?
UPI Id बनाने के लिए हमने आपको नीचे कुछ स्टेप्स बताये हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से UPI id generate कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको कोई भी एक App डाउनलोड करना है. यहाँ हम GPay का उदाहरण ले रहे हैं.
- GPay के अलावा अगर आप कोई दूसरा App इस्तेमाल करते हैं तो वहां आपको UPI आप्शन सेलेक्ट करना हैं.
- UPI App download करने के बाद आपको अपना फ़ोन नंबर डालना जो की आपके बैंक में रजिस्टर्ड है.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिससे आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है.
- उसके बाद आपको अपना UPI PIN सेट करना है. ऐसा पिन डाले जो की सिक्योर हो और आपको ध्यान रहे. क्योंकि PIN के बिना आप पेमेंट नहीं कर पायेंगे.
- अब आपको अपना Bank account जोड़ना है. याद रहे पहले ये देखलें आपका बैंक अकाउंट UPI support करता भी है या नहीं.
- उसके बाद आपको UPI id set करनी है. उसके लिए GPay App open करें. आपको ऊपर Right side में अपनी फोटो पर क्लिक करना है, अगर आपने फोटो नहीं लगायी तो आपके नाम का पहला अक्षर आपको दिखेगा.
- यहाँ आपको बहुत से आप्शन दिखेंगे आपको “Bank account” पर क्लिक करना है. उसके बाद “Add Bank Account” पर क्लिक करें.
- अब Google Pay आपको UPI-enabled banks की लिस्ट दिखायेगा उसमे से अपना बैंक सेलेक्ट कर लें.
- उसके बाद आगे का process फॉलो करके आप अपनी UPI Id सेट कर सकते हैं. और UPI द्वारा Transactions कर सकते हैं.
UPI के लाभ
- आप 24*7 पुरे देश में कही भी पेमेंट भेज और receive कर सकते हैं.
- UPI से पेमेंट करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता.
- हर बार बैंक डिटेल्स डालने की झंझट से छुटकारा मिलता है.
- एक ही अकाउंट में बहुत से Bank add कर सकते हैं.
निष्कर्ष – UPI Meaning in Hindi
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको UPI id ka full form, UPI full form in Hindi, यूपीआई फुल फॉर्म क्या है, यूपीआई आईडी कैसे बनाएं, Full form of UPI id की पूरी जानकारी दी है.
बहुत से लोग इन्टरनेट पर सर्च करते हैं UPI ka full form kya hai, UPI pin full form, UPI full form in PayTm, Google pay, Phonepe क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बतादें इन सभी का फुल फॉर्म Unified Payment Interface ही होता है.
उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी, पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
अन्य पढ़ें:-
- INR Full form in Hindi
- AM & PM full form क्या है
- RIP full form in Hindi
- LPG फुल फॉर्म क्या है
- NOC का फुल फॉर्म क्या है
- APL full form in Hindi
- PFA full form क्या है
- FMCG का फुल फॉर्म क्या है
- OTA का फुल फॉर्म क्या है
- WTF फुल फॉर्म क्या है
- BTS full form in Hindi
- SIM का फुल फॉर्म क्या है
- C/O का फुल फॉर्म क्या होता है
- ADM ka full form in Hindi
- BSC Full form in Hindi
- RSS फुल फॉर्म क्या है
- BMC full form in Hindi
- SSLC full form in Hindi