आज की जनरेशन में हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है लेकिन बहुत लोग ऐसे है जो ये नहीं जानते कि उनके मोबाइल फोन में एक यूनिक नंबर भी होता है जिसे IMEI कहते हैं। क्या आप जानते है कि IMEI Full Form In Hindi क्या है?

यदि नहीं, तो आप ही की तरह कई लोग है जिन्हे इस नंबर की जानकारी नहीं है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो गूगल पर अक्सर ये सर्च करते हैं कि आईएमइआई नंबर का फुल फॉर्म (IMEI Ka Full Form) क्या होता है या फिर आईएमइआई नंबर किसे कहते हैं।

यदि आप भी इसी सवाल के जवाब की तलाश में इस साइट पर आए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंच चुके हैं। यहां हम आपको आईएमईआई फुल फॉर्म इन हिंदी (IMEI Full Form In Hindi) की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं जहां आप जानेंगे आईएमईआई नंबर क्या होता है? और उसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

मोबाइल फोन की इस दुनिया में इस तरह की जानकारी होना बहुत जरूरी है। 

अक्सर लोगों के मन में यह भी सवाल आते हैं कि क्या आईएमइआई नंबर का मोबाइल के ओनर से कोई कनेक्शन होता है या नहीं?

तो इसकी जानकारी भी हम आपको यहां प्रदान करने वाले हैं। आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आई एम फुल फॉर्म इन हिंदी क्या होता है।

IMEI Full Form in Hindi (IMEI Full Form in Mobile)

IMEI Full Form in Hindi

आईएमइआई (IMEI) की बारे में आगे जानने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि आईएमइआई का फुल फॉर्म इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी (International Mobile Equipment Identity) होता है। जिसे हिंदी में
अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान कहते हैं।

इसके नाम से आप समझ सकते हैं कि यह मोबाइल डिवाइस की पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इसकी संपूर्ण जानकारी आने वाले सेक्शन में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।

आइए पहले आईएमइआई फुल फॉर्म की डिटेल आपको बताते हैं:-

I: International

M: Mobile

E: Equipment

I: Identity

अब आप समझ गए होगे कि इस का फुल फॉर्म क्या होता है लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आईएमइआई आखिर है क्या तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

IMEI क्या है?

IMEI नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो जीएसए एंड मोबाइल फोन और कुछ सेटेलाइट फोन की पहचान करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। सीधे शब्दों में यह डिवाइस की पहचान करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक यूनिक नंबर होता है जिसका कस्टमर से कोई रिलेशन नहीं होता अर्थात यह केवल डिवाइस की पहचान के लिए उपयोग किया जाता है।

जिस फोन में 2 सिम का फीचर होता है उसमें दो आईएमइआई नंबर होते हैं और एक सिम वाले में एक आईएमइआई नंबर होता है। इसके कई महत्वपूर्ण उपयोग भी है जिन्हें जानने के लिए आपको इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ना होगा।

अक्सर सही डिवाइस की पहचान के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला यह नंबर हर मोबाइल फोन में मौजूद होता है और जिन मोबाइल फोन में आईएमइआई नंबर नहीं होते उन्हें अक्सर अवैध माना जाता है। 

अब आप समझ गए होंगे कि आईएमइआई नंबर क्या है लेकिन अभी भी आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल कैसे और क्यों किया जाता है?

इसका जवाब क्लियर नहीं हुआ है तो चलिए इसके बारे में भी हम जान लेते है।

IMEI नंबर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

अगर आपने अपने मोबाइल में आईएमइआई नंबर देखा है तो आप जरूर सोच रहे होंगे कि इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

मोबाइल डिवाइस की पहचान करने के मुख्य उद्देश्य से आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि मोबाइल फोन चोरी हो जाते हैं इसलिए आईएमईआई नंबर के द्वारा चोरी रोकने के प्रयास किए जाते हैं।

मोबाइल फोन में आईएमइआई नंबर को कोडिंग करके इस्तेमाल किया जाता है और इसका इस्तेमाल करके चोरी किए गए फोन से नेटवर्क के एक्सेस को रोका जा सकता है।

आइए एक उदाहरण के तौर पर समझते हैं:-

मान लीजिए कि आपका कोई फोन चोरी हो गया है तो आप अपने सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करके आईएमइआई नंबर के द्वारा अपने फोन को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कह सकते हैं जिसके बाद चोर आपके फोन का इस्तेमाल किसी भी नेटवर्क को एक्सेस करने के लिए नहीं कर पाएगा जिससे आपके पर्सनल इंफॉर्मेशन भी एक्सेस नहीं हो पाएगी।

इस तरह के महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आईएमईआई नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।

अब आप सोच रहे होंगे क्या हम खुद अपने आईएमईआई नंबर को चेक कर सकते हैं तो इसका जवाब है हां, आइए यह जानने के लिए अगले सेक्शन पर नजर डालते है।

अपने मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले?

यदि आप अपने फोन का आईएमइआई नंबर चेक करना चाहते हैं तो आप यहाँ बताए जा रहे टिप्स के जरिये IMEI नंबर चेक कर सकते है:-

  • यदि आपके पास एंड्रॉयड मोबाइल है तो आपको अपने कीपैड से *#06# डायल करना है, इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर आईएमईआई नंबर आ जाएगा।
  • आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन के बैटरी के नीचे आईएमइआई नंबर देख सकते हैं। 
  • यदि आपके पास आपके मोबाइल फोन की पैकेजिंग है तो उस बॉक्स में आप देख सकते हैं कि उस पर भी आईएमइआई नंबर प्रिंट होता है।
  • आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन के बिल पर भी आईएमइआई नंबर चेक कर सकते हैं।
  • इसके अलावा यदि आप गूगल के डैशबोर्ड पर जाकर साइन अप करते हैं और एक्स्पाउंड करते हैं तो आपके सामने आईएमइआई नंबर डिस्प्ले हो जाता है।

तो इस तरह आप अपने फोन का आईएमइआई नंबर चेक कर सकते हैं।

नोट:- IMEI नंबर चेक करने के आपको कई तरीके बताये गए हैं, इनमे से कोई न कोई तरीका आपके जरुर काम आएगा।

IMEI नंबर कितने अंक का होता है

IMEI यूनिक नंबर है जो आईडेंटिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह एक सीरियल नंबर है जो हर स्मार्टफोन में होता है। अक्सर लोग इस तरह का सवाल पूछते हैं कि आईएमईआई नंबर कितने अंको का होता है तो इसकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटी नंबर 15 डिजिट का होता है। आप इस नंबर को अपने मोबाइल फोन पर चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने आपको पहले ही बता दी है।

अन्य भाषा में IMEI के फुल फॉर्म

IMEI full form in Marathiआंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरणे ओळख
IMEI full form in Tamilசர்வதேச மொபைல் உபகரண அடையாளம்
IMEI full form in Teluguఅంతర్జాతీయ మొబైల్ సామగ్రి గుర్తింపు
Full Form of IMEI in Punjabiਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਮੋਬਾਈਲ ਉਪਕਰਨ ਪਛਾਣ
Full Form of IMEI in Malayalamഅന്താരാഷ്ട്ര മൊബൈൽ ഉപകരണ ഐഡന്റിറ്റി

आईएमईआई से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

आईएमईआई नंबर से क्या होता है?

आईएमईआई नंबर एक यूनिक नंबर होता है जो की हर एक हैंडसेट में मौजूद होता है, इसका उपयोग डिवाइस और मोबाइल नेटवर्क की पहचान करने के लिए किया जाता है।

IMEI कितने डिजिट होते हैं?

IMEI नंबर मुख्य रूप से 15 डिजिट का होता है, कुछ हैंडसेट में ये नंबर अलग डिजिट का भी हो सकता है।

निष्कर्ष – IMEI Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने IMEI नंबर से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी है आईएमईआई नंबर क्या है, IMEI ka full form, IMEI full form in Hindi & English क्या होता है, आईएमईआई नंबर कैसे पता करें इत्यादि। उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और IMEI नम्बर के बारे में आपको बहुत कुछ जानने के लिए मिला होगा।

पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर शेयर करके और भी लोगो को इसकी जानकारी दें और अगर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछें।

अन्य पढ़ें:-