दोस्तों, Book क्या होती है ये कौन नहीं जनता, लेकिन क्या आपको पता है Book का भी फुल फॉर्म होता है. आज हम आपको Book full form in Hindi, Book ka full form Kya hai? इस बारे में डिटेल जानकारी शेयर करेंगे.

बुक को हिंदी में किताब या फिर पुस्तक कहते हैं. किताबों को ज्ञान का भण्डार कहा जाता है. जो की बहुत से लोगो का जीवन बदल चुकी है. छोटे बच्चे से लेकर बड़े सभी Books को पढ़ते हैं. लेकिन बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं Book ka full form kya hota hai, Book full form meaning क्या है. 

Book Full Form in Hindi (बुक का मतलब क्या है?)

Book full form in Hindi

Book full form in English – Big Ocean of Knowledge.

Book full form in Hindi –  बिग ओसियन ऑफ़ नॉलेज

Book का फुल फॉर्म “Big Ocean of Knowledge” होता है. जिसका हिंदी अर्थ हैं ज्ञान का बड़ा सागर. वैसे बुक के बहुत से फुल फॉर्म हैं हम आपके साथ यहाँ ज्यादातर उपयोग होने वाले फुल फॉर्म शेयर कर रहें हैं. जो की कई अलग-अलग जगह इस्तेमाल किये जाते हैं.

Book के अन्य फुल फॉर्म

Book full form

B – Basic

O – Of

O – Our

K – knowledge

Full form of Book

B – Build In

O – Orderly

O – Organized

K – Knowledge

Book ki full form

B – Bold

O – Optimistic

O – Open Mind

K – Kind

Book full form in Education

B – Big

O – Ocean

O – Of

K – Knowledge

Book Full Form in Love

B – Baby 

O – Only

O – One

K – Kiss

Book ka full form kya hota hai

B – Bold

O – Optimistic

O – Open Minded

K – Kind Successful

Book एक शोर्ट वर्ड है और इसके बहुत से फुल फॉर्म हैं जो की Social Media, Education, Funny way, Love में अपनी जरुरत के हिसाब से उपयोग किये जाते हैं.

Baby only one kiss को सोशल मीडिया या फिर full form of book in love में इस्तेमाल किया जाता है. ये फुल फॉर्म book के असली फुल फॉर्म से ज्यादा प्रसिद्ध है. क्योंकि ये सोशल मीडिया पर बहुत प्रचलित है.

बुक ज्ञान का भण्डार होती है, इसलिए इन्हें Big ocean of knowledge कहा जाता है. क्योंकि बुक के द्वारा हम अपने अन्दर ज्ञान का समंदर समेट सकते है. और आज के समय में स्कूल में बच्चे ही केवल बुक्स नहीं पढ़ते. बड़े लोग या फिर यूँ कहें जितने भी successful लोग हैं वो भी books पढ़ते हैं और काफी समय से पढ़ते आये हैं.

अन्य भाषा में BOOK के फुल फॉर्म

BOOK full form in Marathiज्ञानाचा महासागर
BOOK full form in Tamilபெரிய அறிவுப் பெருங்கடல்
BOOK full form in Teluguజ్ఞాన మహాసముద్రం
BOOK full form in Bengaliজ্ঞানের মহাসমুদ্র
BOOK full form in Kannadaಜ್ಞಾನದ ದೊಡ್ಡ ಸಾಗರ

BOOK से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

बुक का पूरा नाम क्या है?

बुक का पूरा नाम Big Ocean of Knowledge है, इसका हिंदी अर्थ ज्ञान का बड़ा सागर होता है.

What is the full form of Book in Hindi

Book के कई फुल फॉर्म होते हैं, लेकिन शिक्षा में बुक का फुल फॉर्म बिग ओसियन ऑफ़ नॉलेज होता है अर्थात ज्ञान का बड़ा सागर.

निष्कर्ष – BOOK Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Book full form in Hindi, Full form of Book in Hindi, Book full form meaning, Book ka full form kya hota hai इस बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और BOOK के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-