स्कूल तो ज्यादातर सभी लोग जाते हैं आप भी गये ही होंगे तभी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है School full Form in Hindi, School full form in Education क्या है, कुछ ही लोग स्कूल की फुल फॉर्म जानते हैं.

स्कूल बचपन का एक ऐसा यादगार पल होता है जिसे सभी लोग याद रखते हैं. इसकी यादे कभी भुलाई नहीं जा सकती. तो वही यादे ताज़ा करने के लिए आज हम आपको स्कूल का फुल फॉर्म और इससे जुड़ी कुछ बेहतेरीन बाते बतायेंगे.

School Full Form in Hindi (स्कूल का पूरा नाम क्या है?)

School full form in Hindi

School full form in English

S – Sincerity

C – Capacity

H – Honesty

O – Orderliness

O – Obedience &

L – Learning

School full form in Hindi 

S – सचाई

C – क्षमता

H – ईमानदारी

O – सुव्यवस्था

O – आज्ञाकारी और

L – सीखना

School का फुल फॉर्म “Sincerity Capacity Honesty Orderliness Obedience and Learning” है, हिंदी में इसका मतलब “ईमानदारी क्षमता ईमानदारी आदेश आज्ञाकारिता और सीखना” होता है. स्कूल वह स्थान है, जहाँ शिक्षा ग्रहण की जाती है। 

School क्या है? (What is School in Hindi)

स्कूल एक संस्था है, जहाँ बच्चों के मानसिक, शारीरिक, आत्मिक एवं नैतिक गुणों के विकास में मदद की जाती है. जिससे बच्चे अपने भविष्य में सफल हो सकें और अपनी जिम्मेदरियों को अच्छे से सम्भाल सकें.

इसके अलावा स्कूल में बच्चो को कई तरह के खेल सिखाये और खिलाये जाते हैं, जिससे उनका शरीर मजबूत हो और वह शक्तिशाली बनें. स्कूल एक ऐसी जगह भी है जहाँ बच्चे बड़े हो कर उससे जुड़े पलो को याद करते हैं और फिर से वही दिन वापस आये ऐसी उम्मीद करते हैं.

School शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?

आंग्ल भाषा में विद्यालय शब्द के लिए स्कूल शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी उत्पत्ति ग्रीक शब्द ‘Skohla’ या ‘Skhole’ से हुई है, जिसका मतलब है अवकाश. इसका मतलब कुछ अटपटा सा है. लेकिन सच्चाई यह है प्राचीन यूनान में अवकाश काल को ‘आत्म -विकास’ समझा जाता था।

जिसकी प्रैक्टिस अवकाश नाम की जगह पर की जाती थी. उसके बाद धीरे-धीरे यही जगह ज्ञान देने वाले स्थान में तब्दील हो गयी मतलब स्कूल बन गयी.

School जाना क्यों महत्वपूर्ण है?

अच्छे आदर्श और जीवन के लिए पढाई लिखाई बहुत ज्यादा जरुरी है, और उसके लिए स्कूल जाना महत्वपूर्ण है. बच्चो को शुरू से स्कूल में इसलिए भेजा जाता है. क्योंकि वह पानी की तरह होते हैं. बिलकुल पारदर्शक. जिस तरह पानी को जिस भी आकार के बरतन में डालते हैं, वह वैसे आकर में ढल जाता है. उसी प्रकार बच्चो के मस्तिष्क में जैसा ज्ञान आप भरेंगे, वह आगे चल कर वैसे ही बनेंगे. 

स्कूल में उनके पारदर्शक मस्तिष्क को अच्छे ज्ञान से भरा जाता है जिससे वह एक अच्छे इंसान बनें. इसलिए हर एक बच्चे का स्कूल में जाना महत्वपूर्ण है.

School के अन्य फुल फॉर्म

LKG School full formLower Kindergarten
RPS School full formRao Pahlad Singh
DAV School full formDayanand Anglo Vedic
KV School full formKendriya Vidyalaya Sangathan
MPUP School full formMandal Parishad Upper Primary
SBOA school full formState Bank of India Officers’ Association Public School
SNBP school full formSubhadra’s Nursery Bhosale Public International School 

अन्य भाषा में स्कूल के फुल फॉर्म

School full form in Marathiप्रामाणिकपणा क्षमता प्रामाणिकपणा सुव्यवस्था आज्ञाधारकता आणि शिक्षण
School full form in Tamilநேர்மைத் திறன் நேர்மை ஒழுங்குமுறை கீழ்ப்படிதல் மற்றும் கற்றல்
School full form in Teluguచిత్తశుద్ధి సామర్థ్యం నిజాయితీ క్రమబద్ధత విధేయత మరియు అభ్యాసం
School full form in Odiaଆନ୍ତରିକତା କ୍ଷମତା ସଚ୍ଚୋଟତା ଶୃଙ୍ଖଳା ଆଜ୍ଞା ଏବଂ ଶିକ୍ଷା |
School full form in Punjabiਇਮਾਨਦਾਰੀ ਸਮਰੱਥਾ ਇਮਾਨਦਾਰੀ ਤਰਤੀਬ ਦੀ ਆਗਿਆਕਾਰੀ ਅਤੇ ਸਿੱਖਣ
School full form in Urduاخلاص کی اہلیت ایمانداری ترتیب فرمانبرداری اور سیکھنا
स्कूल से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
स्कूल का पूरा नाम क्या है हिंदी में?

स्कूल का पूरा नाम हिंदी में सिंसेरिटी, कैपेसिटी, ऑनेस्टी, ऑर्डरलिनेस, ओबेडिएंस एंड लर्निंग होता है अर्थात सच्चाई, क्षमता, ईमानदारी, सुव्यवस्था, आज्ञाकारिता और सीखना।

स्कूल को हिंदी में क्या कहते हैं?

स्कूल को हिंदी में विद्यालय कहते हैं।

निष्कर्ष – School Meaning in Hindi

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको School ka full form, School full form in Hindi, Full form of School, School full form in India क्या है, स्कूल का फुल फॉर्म इन इंग्लिश क्या होता है. इस बारे में डिटेल में जानकारी शेयर की है. उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको जरुर पसंद आई होगी और स्कूल के बारे में काफी कुछ जानने के लिए मिला होगा।

अगर फिर भी पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

बाकी इस पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली या आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।

अंत में आपको बताना चाहेंगे की इस वेबसाइट पर हम हर एक केटेगरी से जुड़े फुल फॉर्म्स और उनके मीनिंग की जानकारी साझा करते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकती है। 

भविष्य में इस पोस्ट को या फिर इस वेबसाइट को देखने के लिए आप इसे बुकमार्क भी कर सकते हैं। बुकमार्क करने के लिए आप अपने फ़ोन में नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ब्राउज़र खोलें.
  2. हमारी साइट को या फिर उस पोस्ट को खोलें जिसे आप भविष्य में फिर से पढ़ना चाहते हैं।
  3. अब दाईं ओर (Right Hand Side) ऊपर की तरफ (⋮) इस आइकॉन पर क्लिक करके स्टार के आइकॉन को टैप करें।

आपकी पोस्ट बुकमार्क हो चुकी है।

नोट:- बुकमार्क चेक करने के लिए क्रोम ब्राउज़र खोलें और तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करके Bookmarks के बटन को टैप करें, अब Mobile Bookmarks में आप अपना सेव किया हुआ बुकमार्क चेक कर सकते हैं।

अन्य पढ़ें:-